दरभंगा, देशज टाइम्स। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर, बीएमपी-13 के निकट, बहादुरपुर, दरभंगा में नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स काॅम्पलेक्स, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए नाॅर्दर्न सहोदय स्कूल्स काॅम्पलेक्स, दरभंगा चैप्टर के अध्यक्ष हीरा कुमार झा ने बताया प्रशिक्षण का विषय “रचनात्मक और आलोचनात्मक सोच (Creative and Critical Thinking) था। वहीं साधनसेवी के रूप में सनसाईन पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर के शिक्षक यशपाल शर्मा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रभा मल्लिक, प्रभारी प्राचार्य अशोक राय एवं अजय झा, कोऑर्डिनेटर श्रावणी शिखा, गांधी शिक्षण संस्थान, शुभंकरपुर के प्राचार्य हरेराम चौधरी एवं साधनसेवी यशपाल शर्मा की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा साधनसेवी और प्रशिक्षणार्थियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।
साधनसेवी यशपाल शर्मा को विद्यालय के उप प्राचार्य अशोक राय ने मिथिला परंपरानुसार पाग चादर से सम्मानित किया। साथ ही अपने स्वागत उद्बोधन में उप प्राचार्य राय ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक तरीका को अपनाकर जटिल से जटिलतम समस्याओं को कक्षा में सुगमता से निदान कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में निरंतर शामिल होकर खुद को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप खुद को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने हेतु उत्प्रेरित किया।
साधनसेवी यशपाल शर्मा ने कार्यशाला का आरंभ संगीत के साथ साधना से किया। उन्होंने सुगमता से विषय प्रवेश कराते हुए रचनात्मक विषयों के जटिल और आलोचनात्मक सोच से अध्यापन की बारीकियों को समझाया।
पूरी प्रशिक्षण अवधि में कक्ष का माहौल आनन्ददायक था, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरी जिज्ञासा के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुरूप स्वयं को तैयार करने हेतु तत्पर दिखे। कार्यशाला में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर एवं गांधी शिक्षण संस्थान, शुभंकरपुर के 91 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय झा की ओर से किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार एवं संजीव कुमार, कोऑर्डिनेटर श्रावणी शिखा, संजय कुमार राय सहित सभी शिक्षकेत्तर का सहयोग सराहनीय रहा।
विद्यालय की शिक्षिका कविता पटेल के संयोजन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के केंद्र निदेशक विद्यालय के चेयरमैन हीरा कुमार झा थे।