back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में किसानों की तकलीफ हुई कम, नदी-नालों में लगे खौर हटे, पानी का होने लगा बहाव…यही है प्रशासन

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। बिरौल के किसानों की समस्या का आज ही एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बड़ा निदान किया है। जहां, कई चौरों में असामाजिक तत्वों ने पानी के बहाव को बंद कर दिया था। इससे किसान हलकान बने थे। तत्काल एसडीओ श्री भारती ने जेसीबी लगाकर उनकी समस्याओं का निदान किया।

वहीं, आज बुधवार को अंचल क्षेत्र के नदी नालों में लगे खौर को हटाकर पानी का बहाव चालू कराया गया। मछुआरों की ओर से खौर लगाकर अतिक्रमित पानी बहाव को चालु करा दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Sanskrit University का Exam शेड्यूल जारी, नोट कर लीजिए Date और Subject की पूरी लिस्ट

इससे किसानों के बीच थोड़ी आस रबी फसल की जगी है। एसडीओ श्री भारती ने तीन तीन दंडाधिकारी के रूप में कुशेश्वरस्थान सीओ शिवम श्रीवास्तव, एमओ आशीष कुमार व पूर्वी सीओ अखिलेश कुमार एवं कुशेश्वरस्थान थाना से पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की तैनाती कर दोनों अंचल क्षेत्र के नदी नालों में लगे खौर को हटाकर पानी बहाव चालू कराने का निर्देश 31 अक्टूबर को पत्र जारी कर दिया।

प्रतिनियूक्त दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी व पुलिस वल नाव से भ्रमण कर बिषहरिया, बलांठ, लरांच घाट, मोहिम व पूर्वी अंचल के भिंडुआ पंचायत तक नदी नालों में लगे खौर को हटाकर पानी बहाव चालु कराया। साथ ही फिर से खौर लगाकर पानी बहाव अवरूद्ध ना करे इसके लिये चौकीदार की तैनाती भी की गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga सुपौल बाजार के विकास का बनेगा रोडमैप, डॉ. शशि भूषण महतो की बिरौल को परिषद बनाने की जोरदार पहल

बताते चलें की हर साल मछुआरों द्वारा प्लास्टीक से बनी खौर नदी नालो में लगाकर पानी बहाव को पुरी तरह अवरूद्ध कर दी जाती है। रबी फसल की खेती के समय आने पर जनप्रतिनिधि व किसान के आवाज उठाने पर प्रशासन के द्वारा खौर हटाया जाता है।

परन्तु मछुआरों के द्वारा लुका छिपी के खेल शुरू कर प्रशासन के द्वारा खौर हटाकर जाने के बाद फिर से खौर लगाकर पानी बहाव को अतिक्रमित कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में ' साइलेंसर ' से टूटी डेढ़ माह की Silence, अचानक बाजार में क्या दिखा? 16 फरवरी को आया था फोन, पढ़िए

जनप्रतिनिधि व किसानों की माने तो जबतक ऐसे कृत्त करने वाले मछुआरों के विरूद्ध सख्त कानूनी कारवाई नहीं होगी तबतक मछुआरों के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता रहेगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें