कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। बिरौल के किसानों की समस्या का आज ही एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बड़ा निदान किया है। जहां, कई चौरों में असामाजिक तत्वों ने पानी के बहाव को बंद कर दिया था। इससे किसान हलकान बने थे। तत्काल एसडीओ श्री भारती ने जेसीबी लगाकर उनकी समस्याओं का निदान किया।
वहीं, आज बुधवार को अंचल क्षेत्र के नदी नालों में लगे खौर को हटाकर पानी का बहाव चालू कराया गया। मछुआरों की ओर से खौर लगाकर अतिक्रमित पानी बहाव को चालु करा दिया।
इससे किसानों के बीच थोड़ी आस रबी फसल की जगी है। एसडीओ श्री भारती ने तीन तीन दंडाधिकारी के रूप में कुशेश्वरस्थान सीओ शिवम श्रीवास्तव, एमओ आशीष कुमार व पूर्वी सीओ अखिलेश कुमार एवं कुशेश्वरस्थान थाना से पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल की तैनाती कर दोनों अंचल क्षेत्र के नदी नालों में लगे खौर को हटाकर पानी बहाव चालू कराने का निर्देश 31 अक्टूबर को पत्र जारी कर दिया।
प्रतिनियूक्त दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी व पुलिस वल नाव से भ्रमण कर बिषहरिया, बलांठ, लरांच घाट, मोहिम व पूर्वी अंचल के भिंडुआ पंचायत तक नदी नालों में लगे खौर को हटाकर पानी बहाव चालु कराया। साथ ही फिर से खौर लगाकर पानी बहाव अवरूद्ध ना करे इसके लिये चौकीदार की तैनाती भी की गई है।
बताते चलें की हर साल मछुआरों द्वारा प्लास्टीक से बनी खौर नदी नालो में लगाकर पानी बहाव को पुरी तरह अवरूद्ध कर दी जाती है। रबी फसल की खेती के समय आने पर जनप्रतिनिधि व किसान के आवाज उठाने पर प्रशासन के द्वारा खौर हटाया जाता है।
परन्तु मछुआरों के द्वारा लुका छिपी के खेल शुरू कर प्रशासन के द्वारा खौर हटाकर जाने के बाद फिर से खौर लगाकर पानी बहाव को अतिक्रमित कर दिया जाता है।
जनप्रतिनिधि व किसानों की माने तो जबतक ऐसे कृत्त करने वाले मछुआरों के विरूद्ध सख्त कानूनी कारवाई नहीं होगी तबतक मछुआरों के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता रहेगा।