

मुख्य बातें: हकीम हाजी मुश्ताक नेक दिल इंसान थे:फातमी,कानपुर से एयर एंबुलेंस से गांव लाया गया मरहूम का शव, भगवतीपुर में शोक की लहर
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। निस्ता पंचायत के भगवतीपुर निवासी हकीम हाजी मुश्ताक अहमद का कानपुर में निधन हो गया। एयर एम्बुलेंस से मरहूम का जनाजा गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा।
स्टार ईंट उधोग के संचालक आफताब अहमद के बङे चाचा हाजी मुश्ताक साहब कानपुर के प्रसिद्ध हकीम के साथ दवा के कुशल व्यवसायी थे। सामाजिक सरोकार के कार्य को लेकर हमेशा चर्चित रहे।बुधवार को नम आखों के बीच जनाजे की नमाज के बाद मरहूम को गांव के कब्रगाह में सिपुर्द खाक कर दिया गया।
मौके मौजूद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व विधायक डॉ.फराज फातमी, तबरेज आलम (सिवान) हाजी मंसूर आलम, मो.ताज अहमद,
डॉ.सरवर आलम, पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, जदयू जिला सचिव बदर आजम हाशमी ने गहरी संवेदना व्यक्त कर कहा मरहूम मुश्ताक साहब नेक दिल इंसान के साथ अभिभावक व कुशल मार्ग दर्शक थे।
मरहूम के जनाजे में उमङा जनसैलाब यह रेखांकित कर रहा है कि वे समाज में कितने लोकप्रिय थे।मरहूम के कब्र पर फातीहा के साथ मगफेरत की दुआ मांगी गई।
असमायिक निधन पर पूर्व मुखिया शमसुल होदा, कांग्रेस नेता नौशाद आलम,अहमद अली तमन्ने, अमजद अली जुगनू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।








