

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। एक निजी स्कूल की वैन को चोरी कर भाग रहे शातिर चोर को विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर वैन को बरामद कर लिया।
यह कार्रवाई महज कुछ घंटे में ही पुलिस कर दी। थाना पुलिस की मदद में 112 नंबर डायल के पुलिस भी सहयोग में थी। 112 नंबर के ड्राइवर सुबोध सिंह ने शंका के आधार पर पूछताछ की और चोर को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद किया।
बताया जाता है कि जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी मोहल्ला निवासी आलोक यादव उर्फ सचिन यादव गाड़ी को लेकर संदिग्ध स्थिति में निकला। युवक बाघ मोड़ से तेज रफ्तार कर वैन को ले जा रहा था तभी बाघ मोड़ पर खड़ी डायल 112 के ड्राइवर सुबोध सिंह को संदेह हुआ।
वाहन का पीछा करते वाहन शिवधारा से बाजार समिति की ओर एक चाय की दुकान के निकट लगी विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन और युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर किया।
पूछताछ के दौरान वैन के चालक ने पुलिस को काफी बरगलाने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस जब सख्ती दिखाई तो उसने सच बता दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कहा कि वैन समेत चोर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई के बाद उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।








