दरभंगा, देशज टाइम्स। लालकांत शाह की हत्यारों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर 24 अगस्त को आईजी समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। हसनपुर ब्रांच सीपीआईएम कमेटी की बैठक भोला यादव की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआईएम प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने कहा कि 17 मई को अपराधियों की ओर से लाल कांत शाह की हत्या निर्ममता पूर्वक अपराधियों की ओर से पीट-पीटकर कर दी गई। इस मामले में बहादुरपुर थाना में थाना कांड संख्या 205/2022 दर्ज है।
इसमे एक हत्यारोपी की गिरफतारी हुई। बाकी को सोनकी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। मोटी रकम लेकर इस केस को दबाने की कोशिश की जा रही है इसके खिलाफ 24 अगस्त को आईजी के समक्ष बहादुरपुर के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और लाल कांत शाह के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।
इस हत्याकांड में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है इसको सीपीआईएम बर्दाश्त नहीं करेगी और लाल कांत शाह के परिजनों को न्याय दिलाने तक संघर्ष को जारी रखेगी। सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड कमेटी सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि सामंती प्रवृत्ति के अपराधियों ने तरह लाल कांत शाह की हत्या की है।
इस हत्या के खिलाफ सीपीआईएम लगातार संघर्ष जारी रखे हुए हैं। अपराधियों को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिल रही है जिसके कारण अभी तक बाकी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। 24 अगस्त को आईजी के समक्ष बाकी सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को रखेंगे। अगर बाकी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे दरभंगा जिले में इस हत्या के खिलाफ जनाक्रोश आंदोलन किया जाएगा।
सभा को प्रखंड कमेटी सदस्य ललन यादव, ललन मुखिया, विनोद माझी, राजेंद्र माझी, मिथिलेश माझी, घूरनी देवी आदि मौजूद थे।