अप्रैल,29,2024
spot_img

कमतौल में अकेली महिलाओं को टारगेट कर नकाबपोश अपराधियों की गुत्थी सलझाने एसएसपी बाबूराम ने बनाई विशेष टीम, सिंहवाड़ा प्रभारी के साथ कमतौल थानाध्यक्ष करेंगे अहियारी गांव में आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश, एसएपी बाबूराम पहुंचे अहियारी, कहा-चोरी की घटनाओं का जल्द करेंगे उद्भेदन, ग्रामीणों को देंगे सुरक्षा

spot_img
spot_img
spot_img

कमतौल। बीते आठ दिनों के अंदर क्षेत्र के अहियारी उत्तरी गांव के दो घरों में दिलेरी पूर्वक तीन नकाबपोश बदमाशों ने महिला व बच्चो को कवर कर चोरी की घटना छुरे के बल पर करने की वारदात को अति संगीन समझ एसएसपीअधीक्षक बाबू राम ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को खुद अहियारी गांव पहुंचे।

 

 

 

 

एसएसपी बाबूराम ने  दोनों घरों का सघन मुआयना किया। लोगो से पूछताछ कर आवश्यक निर्देश कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम को दिया है। साथ ही दोनों चोरी की घटनाओं के शीघ्र उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दरभंगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया है। इसमें कमतौल पुलिस निरीक्षक बसंत कुमार झा सहित कमतौल व सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष व टेक्निकल सेल के अधिकारी को शामिल किया है।साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि हर हाल में रात्रि गश्ती जारी रखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षा दी जाएगी।

कमतौल में अकेली महिलाओं को टारगेट कर नकाबपोश अपराधियों की गुत्थी सलझाने एसएसपी बाबूराम ने बनाई विशेष टीम, सिंहवाड़ा प्रभारी के साथ कमतौल थानाध्यक्ष करेंगे अहियारी गांव में आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश, एसएपी बाबूराम पहुंचे अहियारी, कहा-चोरी की घटनाओं का जल्द करेंगे उद्भेदन, ग्रामीणों को देंगे सुरक्षा

जानकारी के अनुसार, बीते शनि~रविवार(11~12 अप्रैल)  की रात तीन नकाबपोश चोरों ने अहियारी उत्तरी निवासी कुमुद रंजन कुमार ठाकुर के घर में पिछवाड़े से प्रवेश कर एवम् बच्चो के साथ सोई इनकी पत्नी नीतू कुमारी के गले पर छुरा सटा कर एवम् बच्चो की हत्या कर देने की धमकी देकर, जबरन आलमीरा खुलवा कर बीस हजार रूपए नगद व पांच लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News |Kusheshwarsthan News| नहीं जाएंगें 5Km दूर Vote डालने...सुन लीजिए... कुशेश्वरस्थान के नवटोलिया का....एलान है, करेंगे... Vote Boycott

 

 

 

इसी विधि से पिछले सप्ताह शनि~रविवार की ही रात(यानी 3~4अप्रैल की रात) इसी तरह के तीन बदमाशो ने अहियारी उत्तरी निवासी अमलेश कुमार ठाकुर की पत्नी पल्लवी कुमारी के गर्दन पर छुरा सका कर एवम् बच्चो की हत्या कर देने की धमकी देकर जबरन आलमीरा खुलवा कर तीन लाख रुपया नगद व लाखो रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए थे ।पुलिस छानबीन में लगी ही हुई थी की नकाबपोश चोरों ने पुनः घटना को अंजाम दिया है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News| लाश से रिसते खून...धाव ताजा है...अस्मत की खेती में पड़ी अनजान

कमतौल में अकेली महिलाओं को टारगेट कर नकाबपोश अपराधियों की गुत्थी सलझाने एसएसपी बाबूराम ने बनाई विशेष टीम, सिंहवाड़ा प्रभारी के साथ कमतौल थानाध्यक्ष करेंगे अहियारी गांव में आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश, एसएपी बाबूराम पहुंचे अहियारी, कहा-चोरी की घटनाओं का जल्द करेंगे उद्भेदन, ग्रामीणों को देंगे सुरक्षा

दोनो घटनाओं में डाग स्कायड की मदद भी ली गई लेकिन बदमाश इतने चालाक निकले की कोई सूत्र हाथ नहीं लगा ।बीते रविवार को दरभंगा सिटी एस पी अशोक प्रसाद ने भी दोनो घरों के चोरी स्थल का मुआयना किया था। कमतौल पुलिस निरीक्षक बसंत कुमार झा व कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान करने में रात दिन एक कर रक्खा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

 

सबसे ताज्जुब की बात तो यह भी है कि दोनो घरों के चोरी की घटना शनि~रविवार की रात ही एक ही विधि से किया जाना ,लोगों के समझ से परे है। घर के कमरे में अकेले सो रही महिला को ही बदमाश टारगेट में ले रहा है। महिला अकेले सो रही है या घर परिवार के साथ? यह जानकारी बदमाशो को कैसे लग रही है?कमतौल में अकेली महिलाओं को टारगेट कर नकाबपोश अपराधियों की गुत्थी सलझाने एसएसपी बाबूराम ने बनाई विशेष टीम, सिंहवाड़ा प्रभारी के साथ कमतौल थानाध्यक्ष करेंगे अहियारी गांव में आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश, एसएपी बाबूराम पहुंचे अहियारी, कहा-चोरी की घटनाओं का जल्द करेंगे उद्भेदन, ग्रामीणों को देंगे सुरक्षा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें