बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिरौल इकाई की ओर से शनिवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ स्थानीय जे.के. कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण किया।
जिला एसएफडी के संयोजक राघव आचार्य ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद 33 लाख से अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 अगस्त से 5 सितंबर तक छात्रों को परिषद से जोड़ने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
जिला सदस्यता सह प्रभारी मिश्रीलाल ने कहा कि समाज और राष्ट्र की निर्माण में विद्यार्थी परिषद सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को परिषद से जुड़ने की अपील की।नवीन आनंद और केशव आचार्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वो स्वयं के व्यक्तित्व का विकास कर सकें और संगठन के विभिन्न आयामो के माध्यम से एसएफएस, एसएफडी और कला मंच आयामों के जरिए समाज के प्रत्येक वर्ग में जनसेवा कर सकते हैं।
सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से गोविंद कुमार,अमित राय,सोहन कुमार,अवधेश कुमार,मनीष आचार्य, घनश्याम झा,बिट्टू झा,राजन कुमार आदि मौजूद थे।