Darbhanga News: दरभंगा में मेट्रो Airport, Railway Station, DMCH, तारामंडल, IT Park, AIIMS को जोड़ेंगी। जहां, दरभंगा में मेट्रो एयरपोर्ट से शुरू होगी। रेलवे स्टेशन, डीएमसीएच, तारामंडल, आइटीपार्क से होकर एम्स को जोड़ेंगी। यह जानकारी नगर निगम की बैठक (Metro work in progress in Darbhanga) से छनकर निकली है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा में एयरपोर्ट, एम्स, तारामंडल, आइटी पार्क, रेलवे आरोबी जैसी बहुप्रतीक्षित अन्य प्रमुख योजनाओं के बाद अब मेट्रो योजना का सपना साकार हो रहा है। ऐसे में, मेट्रो निर्माण के लिए नगर निगम कार्यालय में डीएम राजीव रौशन, नगर आयुक्त, महापौर एवं नगर पार्षदों के साथ मेट्रो के लिए चयनित राइट कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में स्थानीय सासंद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने यह जानकारी दी।
आज मंगलवार को सांसद डा ठाकुर ने राइट कंपनी के अलाइमेंट पर चर्चा करते हुए सांसद डा ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट से शुरू होने वाले इस मेट्रो को रेलवे स्टेशन डीएमसीएच तारामंडल आइटीपार्क से होकर एम्स से जोड़ने के बाद दरभंगा का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित हो जाएगा। सांसद डॉ.ठाकुर ने बैठक में उपस्थित नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे आपस में समन्वय बनाकर इसके निर्माण में सहयोग करें।