Darbhanga (Darbhanga) में नाबालिग लड़कियों का अपहरण…सिनेमाईं फैशन वाला ‘ ट्रेंड ‘ है साहेब| दरभंगा (Darbhanga) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले में नाबालिग लड़कियों के अपहरण (Minor Girls Kidnapping) की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले एक सप्ताह का ही नहीं, पूरे महीनें या दो-चार महीनों का क्राइम फाइल निकाल लें। दिखेगा…एक स्वभाव का अपहरण। यह क्या है?
DeshajTimes.Com। हालात ऐसे हैं कि यह अब किसी फिल्मी कहानी जैसा ट्रेंड बनता नजर आ रहा है। प्रेम प्रसंग, झूठे वादे, और लालच के जाल में फंसाकर मासूम बच्चियों को अगवा किया जा रहा है। प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा।
मुख्य बिंदु (Highlights):
दरभंगा में 7 से 11 अप्रैल के बीच 5 अपहरण के मामले दर्ज
पुलिस ने 24 घंटे निगरानी और लगातार छापेमारी तेज की
कई मामलों में आरोपी पहचान कर लिए गए हैं और गिरफ्तारी जारी
दरभंगा (Darbhanga) जिले से करीब-करीब हर दिन एक के बाद एक चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। बीते 24 घंटों में जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग लड़कियों का अपहरण (Minor Girls Kidnapping) किया गया है। घटनाओं की तरीक़े और साजिश देखकर लोग कहने लगे हैं — “अब तो साहेब, अपहरण भी सिनेमाई फैशन बन गया है!”
1.जमालपुर: ट्यूशन जाते वक्त नाबालिग का अपहरण
जमालपुर थाना क्षेत्र (Jamalpur) के एक गांव से नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह पड़ोस के गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। DeshajTimes.Com।
जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। DeshajTimes.Com।
पुलिस किरतपुर गांव निवासी सौरभ यादव, सचिन यादव, शोभा यादव, धर्मेंद्र यादव और बघरस गांव निवासी दारा यादव की तलाश में जुटी हुई है।
2.सिमरी: बाजार घूमने गई लड़की हुई गायब
सिमरी थाना क्षेत्र (Simri) के एक गांव से सिमरी बाजार घूमने गई एक और नाबालिग लड़की के लापता होने की घटना सामने आई है।
इस मामले में बिशनपुर थाना क्षेत्र निवासी लड़की की मां ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
शिकायत में सीवान जिले के रामबाबू यादव के पुत्र कृष्ण कुमार को नामजद किया गया है।
सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है। DeshajTimes.Com।
3.कमतौल: शादी के लिए नाबालिग का अपहरण
कमतौल थाना क्षेत्र (Kamtoul) से भी एक सिनेमाई स्टाइल में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।
लड़की की मां ने शनिवार को कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि बीते बुधवार को करीब चार बजे उनकी बेटी का शादी के इरादे से अपहरण कर लिया गया।
जांच में पता चला है कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने के भवानीपुर निवासी हरिहर पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ आयुष ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
फ्लैश बैक में चलते हैं…. सिंहवाड़ा थाना के एक गांव में
9 अप्रैल को सिंहवाड़ा थाना के एक गांव में घर से निकली लड़की का अपहरण होता है। मामले में, मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना के लगवाड़ा निवासी नीतीश चौपाल को नामजद किया जाता है। लड़की शौच के लिए निकली। परिजनों का कहना है, नीतीश ने उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। DeshajTimes.Com।
बहेड़ी में नाबालिग लड़की का अपहरण
9 अप्रैल को ही बहेड़ी में नाबालिग लड़की का अपहरण होता है। लड़की आइसक्रीम खरीदने घर से निकली थी। आरोपी ऑटो पर बैठाकर उसे बहेड़ी की ओर ले गया। मामले में समस्तीपुर के शिवाजीनगर के कामेश्वरनगर के सोनू मंडल का नाम सामने आया।
चैती दुर्गा देखने गई नाबालिग लड़की का अपहरण
9 अप्रैल को ही कमतौल के टेकटार में चैती दुर्गा देखने गई नाबालिग लड़की का अपहरण हो जाता है। वह मेला से घर नहीं लौटी। मां ने चार लोगों पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल, पीएसआइ अभिलाषा कुमारी की DeshajTimes.Com। तहकीकात काफी तेज है।
हायाघाट में फुआ के यहां विवाह में गई नाबालिग का अपहरण
7 अप्रैल को हायाघाट में फुआ के यहां विवाह में गई नाबालिग का अपहरण। मामले में, गांव की एक महिला समेत चार लोगों को नामजद किया गया। बताया गया, पीड़िता फुआ के गांव एपीएम थाना इलाके में गई थी। शौच के लिए निकली। अपहरण कर लिया गया।
चौबीस घंटे निगरानी हो रही है
ऐसा नहीं है, पुलिस लगातार इन मामलों की तहकीकात में जुटी है। चौबीस घंटे निगरानी हो रही है। यही वजह है कि 11 अप्रैल को बहेड़ा पुलिस ने जाले पुलिस की मदद से रेड मारते हुए अपहरण के आरोपी सकदेव यादव, पत्नी जयलक्ष्मी देवी को दबोचा।
पुलिस अलर्ट पर, लेकिन ट्रेंड पर ब्रेक कब लगेगा?
दरभंगा पुलिस ने सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है।
लेकिन लगातार हो रहे इन “सिनेमाई अपहरणों” ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर अब परिजनों में दहशत का माहौल है, और लोग पूछ रहे हैं — “साहेब, कब टूटेगा ये ट्रेंड?” DeshajTimes.Com।