
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीजे बाजा बजाने को लेकर घोघराहा चौक निवासी निरशू दास के पुत्र नीतेश कुमार दास की हत्या कर दी गई। अब इसमें प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहते हैं, प्राइवेट एंबुलेंस से पटना ले जाने के दौरान पुल पर डेढ़ घंटा जाम के दौरान उसकी मौत हो गई। मगर, सवाल उस डीजे का है जिसको लेकर उसकी हत्या की गई। सरकार और प्रशासन डीजे बजाने पर प्रतिबंध की बात तो करती है मगर उसका प्रतिफल अब खूनी रिसाव के रूप में सामने आने लगा है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, घोघराहा गांव के के निरशु दास की पुत्री की शादी में मटकोर को लेकर महिलाए आम महुवा पूजा को लेकर नदी किनारे गई थी, वही सीमावर्ती सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के नवटोलिया गांव के गुलाब सहनी के परिवार से भी डीजे बाजा के साथ दो दर्जन युवक महिलाओं के साथ डीजे बाजा पर अश्लील गीत बजाते उसी मटकोर स्थल पर पहुंचकर डीजे पर अश्लील गीत लगाकर नाचने लगा एवं घोगराहा से गई महिलाओं व युवतियों
के साथ छेड़खानी करने लगा।
अश्लील गीत बजाने व महिलाओ से छेड़खानी का विरोध जब नीतेश कुमार दास एवम अन्य लोगों ने किया तो मारपीट कर घायल कर दिया चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की घटना में नीतेश कुमार के सर पर जनरेटर के हैंडल से बार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया आनन-फानन में घटना स्थल से उठाकर उसे रेफरल अस्पताल लाया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही नीतीश की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर जाले थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर दी डीएमसीएच भेजा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिजनों के घर पर सैकड़ों लोग पहुंचकर दु:ख व्यक्त कर रहे हैं। पढ़िए आगे क्या हुआ…पूरी खबर देशज टाइम्स पर
जाले थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव के नीतेश हत्याकांड में पिता निरशू दास के आवेदन पर जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज
की गई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कहा गया है कि नीतेश की बहन निभा कुमारी की शादी को लेकर 20अप्रैल की रात पूजा माटकोर के रस्म के लिए ट्रॉली बाजा के साथ युवती एवम महिलाए गीत गाती हुई जा रही थी।
दूसरी ओर से रामपुर नवटोलिया के गुलाब सहनी के घर से शादी को लेकर कुछ युवक युवती की झुंड डीजे बाजा पर अश्लील गीत बजाते नाचते गाते आ रहा था। जब दोनो आमने सामने आया तो युवकों ने घोघराहा की युवतियों के साथ छेड़खानी की,जिसकी शिकायत नीतेश कुमार दास ने किया तो दोनो ओर से बहस होने लगी,कुछ लोग बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया।
उसी रात हरबे हथियार के साथ मजमा बनाकर सीमावर्ती सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के रामपुर नवटोलिया गांव के गुलाब सहनी का पुत्र मंजीत सहनी अजीत सहनी पप्पू सहनी समेत 6 नामजद एवम 20 अज्ञात लोग निराशू दास के मिठाई दुकान सह आवास में घुसकर मारपीट लूटपाट करने लगा,इसी क्रम में नीतेश कुमार दास के माथे पर रॉड के प्रहार से उसका सर फट गया।
वहीं नीतेश का बड़ा भाई बिकेश कुमार दास को भी रॉड से गर्दन एवम हाथ में गंभीर चोट है। नीतेश के पिता निरशु दास समेत चार घायल लोग घायल हो गया। सभी को सीमावर्ती पुपरी के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां भी बिकेश कुमार दास इलाजरत है।
नितेश की मौत के बाद शादी समारोह शोक में बदल गया है। मृतक के घर आए रिश्तेदार भी उत्सव के बदले इस शोक संतप्त परिवार को ढाढस बांधने को लगातार पहुंच रहे हैं।
पिता निरशू दास ने बताया कि नीतेश की सर से लगातार खून निकलते देख उसे सीमावर्ती पुपरी के एक निजी क्लीनिक में ले गया ,उन्होंने बताया की निजी एंबुलेंस से उसे पीएमसीएच ले जाया जा रहा था। हाजीपुर पटना के बीच गांधी सेतु पर जाम में डेढ़ घंटा से अधिक समय तक एंबुलेंस फसा रहा जाम, लगने से बीच पुल पर ही उसकी मौत हो गई,
डेढ़ घंटा अधिक पुल पर रहने के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर समाप्त हो गया।
मां सोभा देवी बहन विभा कुमारी घटना के बाद से ही बेहोश है। लगातार नीतेश हो तूं कहां गेल हो कहकर बेहोश हो जा रही है। बड़ी ही कारुणिक स्थिति दिखता है। हर कोई की आंखें नम है।