बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने वाले राज्य स्तरीय बीसीईसीई की परीक्षा में सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस के तीन छात्र बेहतरीन रैंक लाकर सफलता प्राप्त किया है।
पिता अभय कुंवर और शैल देवी के पुत्र अभिषेक कुमार ने सामान्य कोटे में पूरे बिहार में 189 वां रैंक, नारायणपुर निवासी सुबोध कुमार लाल दास और आरती देवी के पुत्र अविनाश कुमार ने ईडब्ल्यूएस कोटे से 70 वां रैंक तथा लदहो गांव निवासी पिता राजकुमार शर्मा और माता लीला देवी के पुत्र संतोष कुमार शर्मा ने दिव्यांग कोटे से पूरे बिहार में 23 वां रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।
सभी सफल छात्रों का सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेकर इंजीनियर बनने का सपना पूरा करना है। संस्थान के निदेशक केशव चौधरी और फाउंडर नटवर चौधरी ने सभी सफल छात्रों को बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया।एवम इसका श्रेय अपने सभी अनुभवी शिक्षक टीमों को दिया।
You must be logged in to post a comment.