

दरभंगा/बिरौल, देशज टाइम्स टीम। बिरौल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। आपसी वर्चस्व को लेकर डुमरी जीरो माइल में उस समय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक गुट ने चार बार हवा में फायरिंग कर फरार हो गया।
इसमें एक 22 वर्षीय मो.आरसी जख्मी हुआ है, जिसे पीएचसी से डीएमसीएच रेफर किया गया है। इधर, डुमरी मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना एक चाय दुकान के समीप घटी है। जहां, संध्या में दोनों गुट आपसी वर्चस्व को लेकर इस तरह घटना को अंजाम दिया। इधर, सूचना पर आनन-फानन में घटना स्थल पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष बह्मदेव सिंह ने सड़क किनारे लगी दो बाइक को पिकअप वैन पर लाद कर थाना ले आए।
स्थानीय लोगों के अनुसार सभी युवक थे। इसमें एक गुट डुमरी तथा एक गुट बलिया का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसे लोग चेहरा से पहचाने की बात कह रहे थे। जो सभी पांच-छह की संख्या में था।
घटना के आस पास खड़े लोगों ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि इस घटना में एक गुट के एक युवक बुरी तरह से जख्मी है। वहीं, कोई गोली से तो कोई मारपीट करने से लहूलुहान होने की बात बताई जा रही है। दोनों गुट इसके बाद भाग खड़े हुआ।
लोगों को कहना है-
इसमें कोई एयर टेल टॉवर की ओर तो अन्य बस स्टैंड की ओर भागा। स्थल पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल पर कोई खाली खोखा नहीं मिला। इस घटना से डुमरी के अधिकांश लोगों को कहना है कि जब से एक चाय दुकान खुली है वहां पर शरारती तत्वों का अड्डा बन गया है।
जानकारी के अनुसार, हवा फायरिंग की आवाज सुनकर घटना स्थल पर कुछ देर में भीड़ जुट गयी। लोगों ने दबे जुबान से कहा कि कुछ ऐसे शरारती युवक हैं जो गैंगेस्टर भी करते हैं। अपने पास हमेशा पिस्टल रखते हैं। पुलिस ऐसे तत्वों पर जल्द अंकुश नहीं लगाती है तो कभी बड़ी घटना हो सकती है।
थानाध्यक्ष बह्मदेव सिंह ने बताया-
दो गुटों में मारपीट एवं हवा फायरिंग का मामला सामने आ रहा है। क्यों मारपीट हुई, या हवा फायरिंग किया गया। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।








