Darbhanga News: देखें VIDEO | कुशेश्वरस्थान में पंसस की बैठक में गतिरोध, गायब रहे कई अधिकारी, देखें VIDEO |
जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही इसमें तब गतिरोध सामने आया जब 6 समिति सदस्यों ने कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।
बैठक में अनुपस्थिति कर्मी विधुत विभाग के कनिय अभियंता, पीएचडी के कनिय अभियंता, मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी
हालांकि सभी पंचायतों के मुखिया एवं प्रमुख एवं उपप्रमुख सहित पांच समिति सदस्यों के हस्ताक्षर करने से कोरम पूरा होने पर बैठक की कार्यवाही सदस्यों के परिचय के साथ शुरू हुई। साथ ही बैठक में अनुपस्थिति कर्मी विधुत विभाग के कनिय अभियंता, पीएचडी के कनिय अभियंता, मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अनुपस्थिति रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग को भेजने की बात कही।
प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने
बैठक में उपस्थित कर्मी एवं सदस्यों ने अपना परिचय सत्र के बाद कार्यवाही शुरू होते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह केवटगामा पंचायत के मुखिया छेदी राय ने विभिन्न पंचायतों में बंद पड़े नल जल योजना के पीएचडी विभाग की ओर से सूचना दिए जाने के बाद भी
मरम्मत नहीं करने, प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने, बिजली आपूर्ति में हो रहे गड़बड़ी तथा मुख्य सड़क कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा सड़क में बाजार से धोबलिया तक सड़क को अतिक्रमण करने से आए दिन हो रहे सड़क दुघर्टना का मुद्दा उठाते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी से इसका समाधान करने की मांग किया।
कनीय वरीय शिक्षक को एचएम के प्रभार पर
साथ ही मुखिया छेदी राय ने बीईओ से प्रखंड में कनीय वरीय शिक्षक को एचएम के प्रभार पर बात कही तो बीईओ राम भरोश चौधरी ने एक सप्ताह के समय लेते हुए कहा कि प्रखंड में सभी जगह वरीय शिक्षक को एचएम का प्रभार दिया जयगा। साथ ही कई सदस्यों ने नल जल योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए इसे पीएचडी विभाग से हटाकर पूर्व की भांति पंचायत को सौंपने की मांग किया। लेकिन पीएचडी विभाग के कोई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं रहने से इस प्रमुख मुद्दा पर बिना कोई निर्णय लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
सीडीपीओ सुनीता देवी की अनुपस्थिति में उनकी जगह
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के नहीं चलने के प्रश्न का जबाब देते हुए सीडीपीओ सुनीता देवी की अनुपस्थिति में उनकी जगह महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा ने कहा कि प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र 19 आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन है। जिसमें सभी 19 के 19 आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में है। इसमें केन्द्र का संचालन करना खतरा से खाली नहीं है।
स्थाई रूप से ठौर ठिकाना नहीं रहने से अभिभावक भी
शेष अन्य आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका जैसे तैसे आंगनबाड़ी केंद्र को चला रही है। आंगनबाड़ी केंद्र का कहीं स्थाई रूप से ठौर ठिकाना नहीं रहने से अभिभावक भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजकर खतरा मोल लेना नहीं चाहते हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से कैसे संचालन हो सकता है।
सीओ गोपाल पासवान ने सदस्यों को मुख्य सड़क के अतिक्रमण खाली कराने के लिए
उन्होंने मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य से प्रत्येक वार्ड में एक एक आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कराने की मांग किया है। वहीं सीओ गोपाल पासवान ने सदस्यों को मुख्य सड़क के अतिक्रमण खाली कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने क आश्वासन दिया। स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी के नहीं आने का आरोप लगाया।
स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार ने कहा कि प्रखंड में दस स्वास्थ्य उपकेंद्र
इसके जवाब में स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार ने कहा कि प्रखंड में दस स्वास्थ्य उपकेंद्र और दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र है। सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो दो एएनएम प्रतिनियुक्त है। लेकिन एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी 10 स्वास्थ्य उपकेंद्र का अपना भवन नहीं होने से एएनएम के बैठने का स्थाई जगह नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों से अपने अपने पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग किया।
अचानक माहौल में वाद-विवाद शुरू हो गया।
ताकि उक्त जमीन पर विभाग की ओर से भवन निर्माण कार्य किया जा सके। सौहार्दपूर्ण वातावरण में चल रहे बैठक की कार्यवाही में जैसे ही विकास कार्यों पर चर्चा शुरू हुआ कि अचानक माहौल में वाद-विवाद शुरू हो गया। कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले 6 पंचायत समिति सदस्यों ने बारी-बारी से प्रमुख पर अवैध रूप से अपने पंचायत कुशेश्वरस्थान दक्षिणी और केवटगाम पंचायत में योजना चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अन्य पंचायतों में एक भी योजना चलाने नहीं दी।
पंचायत समिति सदस्यों के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए प्रमुख श्रीमती भारती ने
पंचायत समिति सदस्यों के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए प्रमुख श्रीमती भारती ने कहा कि योजना के चयन में कोई भेद-भाव नहीं हुआ है। पिछले कई वित्तीय वर्ष में जिन जिन पंचायत में अधिक राशि खर्च किए गए उसी आधार पर उन पंचायत में योजना नहीं चलाया गया है। प्रमुख और सदस्यों के आरोप प्रत्यारोप के बीच पूर्व प्रमुख बिजल पासवान के नेतृत्व में 6 समिति सदस्यों ने सदन से बाहर निकल गया।
तब बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, मुखिया संघ के अध्यक्ष छेदी राय ने
तब बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, मुखिया संघ के अध्यक्ष छेदी राय ने समिति सदस्यों को समझा बुझाकर वापस सदन में लाया और पिछले सभी बातों को भुलाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15वीं वित्त आयोग की राशि को सदस्यों के बीच सम्मान जनक रुप से वितरण कर उनके पंचायत में विकास योजना चलाने का प्रस्ताव रखा। लेकिन कुछ देर के बाद बात नहीं बनी और दोनों गुट अपने अपने बातों पर अड़े रहे। मुखिया राजेश पासवान ने जमीन के सर्वे पर सीओ को कई बातें सामने रखे।
बैठक में उपप्रमुख कुमारी अंजू देवी, सीओ गोपाल पासवान समेत ये रहे मौजूद
बैठक में उपप्रमुख कुमारी अंजू देवी, सीओ गोपाल पासवान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. सोहराब, बीईओ राम भरोसे चौधरी, बीएओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीसीओ रमेश कुमार महतो, मुखिया नवल किशोर राय, राजेश पासवान, भज्जू महतो, पूनम देवी, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, पूर्व उपप्रमुख शोभा देवी, उमेश प्रसाद मतवाला, इशरत जहां, उषा देवी, सुधीर कुमार राय, बच्चन पासवान सहित कई अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।