
ओडिसी नृत्य। प्रचलित नृत्य कला की प्राचीन शैली। पूर्णतः अराधना का नृत्य। नृत्य में दृश्यात्मक समर्पण का भाव। ईश्वरीय स्तुति से सराबोर एक प्राचीन शैली। पूर्णतः अराधना को समर्पित भाव धारण किए जब श्वेता अपने नृत्य कौशल को मंच पर अर्पित करती है तो साक्षात् शिव की चारों भुजाएं हर दिशाओं से संगीत की माधुर्य लिए स्वत: उस क्षण अवतरित हो उठते हैं जहां, दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड की रामपुरा की रहने वाली श्वेता चौधरी की मुग्ध करती लयकारी से मंत्रमुग्धता खुद बाहर निकल आती है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बड़ा नाम कमाया है श्वेता ने
मूलत: दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा की रहने वाली श्वेता चौधरी (Rising star of Odissi dance Shweta Chaudhary) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में BBA LLB का कोर्स कर रही है। बचपन से ही संगीत और खासकर नृत्य की ओर रूझान ने इसे आज वह मंच प्रदान किया जहां से श्वेता ओडिसी नृत्य की एक नई पहचान बनकर उभरी है।

अभिव्यक्ति का माध्यम बनाना मकसद : श्वेता
पिता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और माता रंजू चौधरी के सुसंस्कृत संस्कार में पली-बढ़ी श्वेता चौधरी (Rising star of Odissi dance Shweta Chaudhary) आज जहां चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अध्यनरत है। वहीं, नृत्य को भी अपने कैरियर में जोड़ चुकी है। श्वेता कहती हैं, पढ़कर जहां जिंदगी को विस्तार देना है। वहीं, ओडिसी से जीवन की कला को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाना ही हमारा मकसद है।
Darbhanga News: ओडिसी नृत्य की उभरती सितारा सिंहवाड़ा की बिटिया श्वेता चौधरी, चंडीगढ़ में लहराया परचम, देखें VIDEO [su_youtube url=”https://youtu.be/jKPR44pajZU”]
दिल जीतकर, सम्मान से भी नवाजी गईं श्वेता
यूनिवर्सिटी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। श्वेता (Rising star of Odissi dance Shweta Chaudhary) को लगा उसके पंख लग गए। तैयारी पहले से थी। बस, उसे और चमकाया और उतर गईं उस विस्तारित मंच पर जहां दूसरे प्रदेशों के कई प्रतिभागी अपनी खासी तैयारी के साथ पहुंचे थे।
मगर, सिंहवाड़ा की बेटी श्वेता (Rising star of Odissi dance Shweta Chaudhary) ने वहां वो कमाल कर दिखाया कि आज पूरा सिंहवाड़ा ही नहीं, संपूर्ण दरभंगा और खासकर दरभंगा के सम्मानित श्रृष्टि फाउंडेशन जहां श्वेता ने ओडिसी की शिक्षा अपने गुरु जय प्रकाश पाठक से ली,आज गर्व से खुद को सम्मानित महसूस कर रहे।
Darbhanga News: ओडिसी नृत्य की उभरती सितारा सिंहवाड़ा की बिटिया श्वेता चौधरी, चंडीगढ़ में लहराया परचम, देखें VIDEO [su_youtube url=”https://youtu.be/jKPR44pajZU”]

द्वितीय स्थान से भरेगी नई उड़ान
श्वेता (Rising star of Odissi dance Shweta Chaudhary) को इस विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान से नवाजा गया। इस सफलता से गदगद पूरा सिंहवाड़ा आज अपनी बेटिया की इस शानदार विजेता बनने के गौरव से गौरवान्वित महसूस रहा।
Darbhanga News: ओडिसी नृत्य की उभरती सितारा सिंहवाड़ा की बिटिया श्वेता चौधरी, चंडीगढ़ में लहराया परचम, देखें VIDEO [su_youtube url=”https://youtu.be/jKPR44pajZU”]

माता रंजू चौधरी, पिता विजय कुमार चौधरी समेत सिंहवाड़ा मंडल उपाध्यक्ष भोला राय, गुरु जेपी पाठक ने इस बेहतरीन सफलता पर श्वेता (Rising star of Odissi dance Shweta Chaudhary) को बधाई और हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा, श्वेता ने हमसबका मान बढ़ाया है। इसकी लगन और मेहनत देखकर हमलोग काफी प्रसन्न हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं, आगे भी वह इसी तरह सफल हो।
Darbhanga News: ओडिसी नृत्य की उभरती सितारा सिंहवाड़ा की बिटिया श्वेता चौधरी, चंडीगढ़ में लहराया परचम, देखें VIDEO[su_youtube url=”https://youtu.be/jKPR44pajZU”]
You must be logged in to post a comment.