बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड के अम्बा बिजुलिया मध्य विद्यालय से अंबा तक बनने वाले सड़क कुल लंबाई एक किमी से अधिक है। जिसकी अनुमानित राशि लगभग 99 लाख है।
बिरौल का यह क्षेत्र बेनीपुर विधानसभा अन्तर्गत होने के कारण इस सड़क के निर्माण के लिए दस माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक प्रो.विनय कुमार चौधरी ने किया। शिलान्यास हुए दस माह बीत जाने के बाद भी यहां शिलापट्ट लगने के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है।
इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के नाबार्ड से होना था। परंतु विभाग के संवेदक की ओर से सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत आज तक नहीं हो पायी। इसको लेकर स्थानीय लोग सरकार की व्यवस्था पर अंगुली उठाने लगे हैं। भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य सह मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमान् आदेश दिजिए, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता इस सड़क निर्माण के वास्तविक स्थिति को जनता के सामने स्पष्ट करें कि आखिर विधायक की ओर से शिलान्यास कर दिए जाने के बाद भी सड़क निर्माण में क्यों देर हो रही है। अन्यथा बाध्य हो कर ग्रामीण आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे।
इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रा भी शामिल होने वाले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने खास कर स्कूली छात्रों के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के लिए विभागीय अभियंता को निर्देश दिया था, बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।
You must be logged in to post a comment.