दरभंगा, देशज टाइम्स। नेहरू स्टेडियम (Darbhanga Nehru Stadium) में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 10 जनवरी से 26 जनवरी तक रग्बी फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन (Rugby football training will continue till 26th January in Darbhanga) किया जाएगा।
Darbhanga Nehru Stadium | प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने दी है। उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने खेल प्राधिकरण से आये प्रशिक्षकों की देख-रेख में जमकर पसीना बहाया।
Darbhanga Nehru Stadium | दिखने लगा है, बिहार की टीम पदक जीतने के करीब
उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक 15 दिवसीय रग्बी फुटबॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, इसमें पूरे बिहार राज्य से चयनित खिलाड़ी अण्डर – 17 (बालक/बालिका) में 18-18 खिलाड़ियों तथा अंडर-19 (बालक/बालिका) में 18-18 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिन्हें चार प्रशिक्षक की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन खिलाड़ियों के अंदर वह जज्बा दिखाई पड़ने लगा है, जिससे बिहार की टीम पदक जीतने के करीब होगी।
Darbhanga Nehru Stadium | रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से पुणे में
उन्होंने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अण्डर -17 एवं अंडर- 19) रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक पुणे में किया जाना है।
Darbhanga Nehru Stadium | खिलाड़ियों को मिल रहा प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि अंडर-17 (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक गौरव कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पटना तथा अंडर -17 (बालिका) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक दीपक कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी, भोजपुर की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Darbhanga Nehru Stadium | अरमान और वैभव दे रहे ट्रेनिंग
वहीं अंडर- 19 (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक अरमान आलम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पटना तथा वहीं अंडर- 19 (बालिका) वर्ग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक वैभव कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी, पटना की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।