दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने महिला हेल्प डेस्क को कारगर बनाने के मकसद से महिला पुलिस पदाधिकारियों के साथ महिला पुलिस बल को पदस्थापित किया है।
23 थानों में यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एसएसपी श्री कुमार ने पदस्थापित किये गये सभी महिला पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को अविलंब पदस्थापन जगहों पर योगदान करने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में पुअनि रेखा कुमारी, सिपाही मनीषा कुमारी, लहेरियासराय थाना में पुअनि प्रीति पाल,सिपाही पूजा कुमारी,सदर थाना में पुअनि पूजा कुमारी सिपाही विनीता कुमारी जाले थाना में पुअनि अलका महिला सिपाही तनुजा वर्मा,बहेरा थाना में पुअनि लक्ष्मी गुप्ता सिपाही रितु कुमारी, बहादुरपुर थाना में प्रीति सिंह सिपाही रीमा कुमारी विश्वविद्यालय थाना में पुअनि अमृता सिंह सिपाही नेहा कुमारी बहेड़ी थाना में पुअनि संजीता गुप्ता सिपाही सोनी कुमारी नोनिया बिरोल में पुअनि नितिका सागर सिपाही पूजा कुमारी सिंहवाड़ा थाना में पुअनि रेणु कुमारी सिपाही कंचन कुमारी कुशेश्वरस्थान स्थान में पुअनि ममता कुमारी सिपाही निशा भारती सिमरी थाना में पुअनि कंचन कुमारी सिपाही दिव्या मनीगाछी थाना में पुअनि निर्मला कुमारी सिपाही नीरू कुमारी एसटीएससी थाना में पुअनि प्रिया सिंह सिपाही पूजा कुमारी रेय्याम थाना में पुअनि अनीता कुमारी सिपाही पूनम कुमारी मोरों थाना में पुअनि अलोरानी गेन सिपाही काकुलो कुमारी जमालपुर थाना में पुअनि श्याम सुंदरी देवी सिपाही सोनाली कुमारी घनश्यामपुर थाना में पुअनि कंचन कुमारी सिपाही निलु कुमारी अशोक पेपर मिल थाना में पुअनि निभा मिश्रा सिपाही पूजा कुमारी अलीनगर थाना में पुअनि शलू कुमारी सिपाही कंचन कुमारी कमतौल थाना में पुअनि रूपा कुमारी सिपाही प्रीति कुमारी केवटी थाना में पुअनि प्रमिला कुमारी सिपाही रीता कुमारी एवं हायाघाट थाना में पुअनि छाया कुमारी सिपाही सिपाही कविता कुमारी को एसएसपी श्री कुमार ने पदस्थापन किया है।
एसएसपी श्री कुमार ने कहा है पदस्थापित हुए सभी महिला पदाधिकारी एवं सिपाही को जल्द ही प्रशिक्षित किया जाएगा। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि थाना भवन के निचले हिस्से के बगल के रूम में महिला डेस्क रूम दिया जाना है लेकिन कक्ष का प्रवेश द्वार थाना के प्रवेश द्वार से अलग होगा।
दरअसल सरकार महिला थाना के अलावे भी सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क दे दिया है ताकि महिलाओं की समस्या में कोई दिक्कत नहीं हो।