

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। सरकार से मान्यता प्राप्त कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम के संचालक नवीन कुमार का निधन हो गया। 27 वर्षीय नवीन कुमार के निधन से संपूर्ण सिंहवाड़ा स्तब्ध और मर्माहत है।
जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा दक्षिणी के लालपुर निवासी पिता शत्रुघ्न राय के पुत्र नवीन कुमार का निधन पटना स्थित एक निजी संस्थान में इलाज के दौरान हो गया। परिजनों ने बताया कि आठ अगस्त को पंजाब नेशनल बैंक सिमरी के पास अचानक बेहोश होकर नवीन गिर गए। इसके बाद इन्हें आनन-फानन में दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, से इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजीअस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से वे वेंटीलेटर पर ही थे।
उनके निधन से सम्पूर्ण सिंहवाड़ा नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। दु:खद समाचार मिलते ही पंचायत के मुखिया सुधीर कांत मिश्र और भोला राय ने सबसे पहले शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मौके पर उन्होंने कहा कि नवीन कुमार का निधन को समाज अपूरणीय क्षति है।
सिंहवारा-लालपुर के रहने वाले बाईपी संचालक नवीन कुमार के निधन की खबर सुनते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता उमड़ पड़ा। वहीं, नवीन कुमार के असामयिक निधन से संपूर्ण शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों से मिलने और नवीन कुमार के निवास स्थान पर जिज्ञासा करने पहुंचे भारती commerce classes के संचालक कैलाश मिश्र सर, एचीवर्स एकेडमी के अमित कुमार सर, इंग्लिश वर्ल्ड के एस के गुरु सर, न्यू कॉमर्स के बी कुमार सर ने कहा कि नवीन कुमार के निधन से समाज ने एक होनहार युवा को खो दिया है।









You must be logged in to post a comment.