दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। आप पढ़ रहे हैं DeshjTimes.Com पर Crime File दरभंगा के आपराधिक पृष्ठभूमि में तिहरे हत्याकांड का इतिहास भी काफी पुराना रहा है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बात अगर ताजा बहेड़ी की घटना से करें तो वहां सबसे पहले चर्चित दोहरे इंजीनियर हत्याकांड जिसमें अभी-अभी मुख्य आरोपी कालिया को तिहाड़ से शिवहर लाया गया है, के बाद फिर वहां तिहरे हत्याकांड ने दरभंगा के अपराध को नए सिरे से परिभाषित किया है।
मगर, दरभंगा पहली बार नहीं सुलगा है। याद कीजिए, हालिया दरभंगा के जीएम रोड में घटित जघन्य तिहरे हत्याकांड का सच। क्या हुआ था उस 10 फरवरी को जब तीन लाशें उसमें से भी निकली थीं।
महज, जगह खाली कराने की नीयत से पीड़ित परिवार के घर पर बिना कुछ कहे बुलडोजर चलने लगा था। विरोध करने पर मारपीट। फिर पेट्रोल बम का इस्तेमाल और फिर वही आग का खेल जिसमें पिंकी झा जिसकी गर्भ में आठ महीने का बच्चा पल रहा था, उसके भाई संजय झा, गर्भ में पल रहे आठ महीने के बच्चे सिर्फ पांच दिनों के भीतर यानी 15 फरवरी तक मौत की आगोश में सो चुके थे। और, दरभंगा धधक रहा था।
याद कीजिए 27 जुलाई 2011 की शाम जब अपराधियों ने नेहरा स्थित सोनी फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक जयराम चौधरी के भतीजे व नेहरा निवासी अधिवक्ता बलराम चौधरी के इकलौते पुत्र अश्रि्वनी कुमार चौधरी, पेट्रोल पंप के कैशियर दया शंकर राय एवं नोजल मैन कैलाश सदाय की हत्या कर दी थी।
स्थानीय अदालत ने साल 2011 में लूटपाट के क्रम में एक पेट्रोल पंप के मालिक सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए दो लोगों को फांसी और प्रत्येक को 10 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई थी।
तत्कालीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी पांडेय ने 27 जनवरी 2011 को लूटपाट का विरोध करने पर तीन लोगों की हत्या का दोषी करार देते हुए राहुल यादव और पप्पू बिहारी को फांसी तथा प्रत्येक को 10 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। एक आरोपी को बरी कर दिया गया था।
पांच अपराधियों ने मनीगाछी थाना अंतर्गत नेहरा गांव स्थित सोनी फ्यूल पेट्रोल पंप में लूटपाट के क्रम में गोली मारकर मालिक अश्विनी चौधरी, कर्मचारी कैलाश सदा और दयाशंकर राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सदर थाना क्षेत्र के दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोर लेन स्थित दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के वर्चस्व में 13 मार्च 2018 को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की हत्या भी लोगों के जेहन में है।
फिलहाल, बहेड़ी की ताजा तिहरे हत्याकांड में एसएसपी अवकाश कुमार की तत्परता से पूरे मामले का सच जल्द बाहर आएगा इसकी उम्मीद पूरे जिलेवासियों को है।