उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। 11 जुलाई को पटना में संघ के आहवान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे बिरौल के पांच शिक्षकों के गर्दन पर विभागीय तलवार लटक गया है।
प्रदर्शन में भाग लेने वाले वैसे शिक्षकों को बीईओ स्तर से चिन्हित कर पंचायत राज पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना की ओर से प्राप्त पत्र के आलोक में पंचायती राज पदाधिकारी ने वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर जांच प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से देने का निर्देश दिया।
इधर बीईओ कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग से मिली पत्र के आलोक में किये गये जांच में 11 जुलाई को पटना में विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023के विरोध में धरना प्रदर्शन मे भाग लेने वाले शिक्षकों मे मध्य विद्यालय सिहोल के प्रमोद मंडल,मध्य विद्यालय बुंआरी के सोनु कुमार मंडल, मध्य विद्यालय अफजला उर्दू के राशीद अनवर एवं मध्य विद्यालय तरवारा के राजीव कुमार शामिल हुये थे।
वैसे सभी चिन्हित शिक्षकों को निलंबन की कार्रवाई के लिए पंचायती राज अधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा गया है। बीईओ ने बताया कि इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय कुवंरगज के सहायक शिक्षक मुकेश पौद्दार के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई के लिए ग्राम पंचायत राज ईटवाशिवनगर के नियोजन इकाई के सचिव को पत्र लिखा गया है।
बीईओ ने बताया है कि सभी पांच शिक्षक के विरुद्ध प्रदर्शन में भाग लेने का पटना जाने का प्रमाण मिला है। इन शिक्षकों से संबंधित जांच प्रतिवेदन पंचायती राज पदाधिकारी को भेज दिया गया है।