बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुघर्टना में दो लोग घायल। घायलों को बहेड़ा पीएचसी से प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार बहेड़ा-बहेड़ी मुख्यपथ में चौगमा फिल्ड के समीप दो ट्रक के आमने सामने की टक्कर में एक चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बहेड़ा पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां डाक्टर महफूज ने प्रारंभिक इलाज कर घायल चालक हाजिपुर के श्याम यादव को डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान उक्त पथ पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।
घटना कि सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्य नारायण सारंग, पीसीआई लभली कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाया।
इसके बाद यातायात बहाल हुआ। वहीं दूसरी ओर मझौड़ा चौक के समीप सड़क दुघर्टना में बहेड़ी के भगवान दाय देवी घायल हो गया, जिसे बहेड़ा पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां डॉ. हरिशंकर ठाकुर ने प्रारंभिक इलाज कर डीएमसीएच भेज दिया है।