दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बहेड़ा थाने से जुड़ा है और यह वीडियो भी थाना परिसर से ही दिखाया गया है। देशज टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन जो जानकारी छनकर आई है उसमें पुलिस और उस सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक अमरजीत की कहानी है जो मोतिपुर गांव का रहने वाला है और शराब की बिक्री से आजिज हो चुका है। पढ़िए पूरी खबर
इसमें शराब बेचे जाने और उसे रोकने की शिकायत करने पहुंचे एक युवक की बहेड़ा थाना परिसर में ही पुलिस से बकझक होती दिख रही। पुलिस वाले उसे धक्का देकर बाहर निकालते नजर आ रहे हैं।
हाथों में शराब की बोतल लिए युवक बता रहा है कि मेरे गांव मोतीपुर में खुलेआम शराब बिक रही है। इसकी सूचना बहेड़ा थाना को कई बार दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वीडियो बहेड़ा थाना परिसर में बनाया गया है। इसमें वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मी कह रहे हैं, आप वीडियो नहीं बनाए।
उसका कहना था कि वह कई बार बहेड़ा पुलिस को शराब बिकने की सूचना दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने अंत में आकर शराब का बोतल लिए बहेड़ा थाना परिसर में पहुंचकर वीडियो बनाने लगा।
वह युवक शराब की बोतल लेकर वहां पहुंचा था। मौके पर जमकर उसकी पिटाई हो जाती है। वह युवक चीख-चीख कर कह रहा है कि वह किस-किस को व्हाट्एप पर मैसेज भेजा। इसमें पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर एक समाजसेवी का भी नाम वह बार-बार ले रहा है।
इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जहां, थाना परिसर में युवक शराब की बोतल लेकर पहुंचा था और फेसबुक लाइव के दौरान ही उसकी पिटाई का नजारा खूब देखा जा रहा है। युवक मोतीपुर गांव का अमरजीत यादव उर्फ अमर क्रांति है, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
फिलहाल वह बीपीएससी की तैयारी दिल्ली में कर रहा है। बेनीपुर पुलिस ने युवक की लिखित शिकायत पर शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक व्यक्ति गोविंद यादव को गिरफ्तार भी किया गया है। शराब की बोतल लेकर थाने पर वीडियो बनाने को लेकर युवक अमरजीत यादव को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मीडिया को कैमरे पर कुछ भी नहीं बताया है।
नोट: देशज टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।