
सिंहवाड़ा। अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने राजो पंचायत में बासीगत पर्चाधारी भूमि पर अवैध कब्जा को पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया है (Women got ground justice)।
पीड़ित महिला जय किशुन सहनी की पत्नी शिरोमणि देवी को अंचल से वासीगत पर्चा प्राप्त होने के बाद गांव के रामचन्द्र सहनी व गणेश सहनी ने ईंट और झोपड़ी बनाकर महिला को बेदखल कर दिया था।
भूमि विवाद के मामले में दोनों पक्ष की सुनवाई की गई। दोनों कब्जाधारी को भूमि पर से सामान हटाने के निर्देश के बाद भी अवैध कब्जा को मुक्त नहीं करने पर शुक्रवार को पुलिस बल के सहयोग से वासीगत पर्चाधारी को जमीन कब्जा कराया गया है। सीओ ने कहा है कि हाट बाजार व सड़क पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई होगी।