Madhubani News | Benipatti Crime News | बेनीपट्टी के गम्हरिया में बगीचे में युवक की लाश मिली है। बाइक, मोबाइल, इयरफोन भी बगल में पड़ा था। वहीं, अकौर गांव के 25 वर्षीय युवक सोनू कुमार मंडल का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जैसा कि आप देशज टाइम्स की तस्वीर में देख रहे हैं कैसे घटनास्थल बेनीपट्टी के गम्हरिया के बगीचे में शव को कब्जे में लेकर जांच करती थाना पुलिस और उमड़ी भीड़ सामने है। पढ़िए पूरी खबर
Benipatti Crime News | सोनू कुमार मंडल की मिली लाश, संदिग्ध मौत की बू
बेनीपट्टी/ देशज टाइम्स संवाददाता के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव स्थित सरस्वती मंदिर के निकट स्थित बगीचे से एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुई है़। मृतक युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के अकौर वार्ड 9 के अर्जुन मंडल के पुत्र सोनू कुमार मंडल (25) के रूप में हुई है़।
Benipatti Crime News | ढ़ाई से तीन बजे के करीब स्थानीय कुछ लोग बगीचे में मवेशी चरा रहे थे
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है़ और जांच में जुट गयी है़। बताया जा रहा है़ कि ढ़ाई से तीन बजे के करीब स्थानीय कुछ लोग बगीचे में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान लोगों की नजर बगीचे के एक भाग में पड़े युवक के शव पर पड़ी। जहां देखने वाले लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
Benipatti Crime News | पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआई जूली कुमारी की चल रही दल-बल के साथ पूरी तहकीकात
कुछ ही समय में लोगों की भारी भीड़ युवक के शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी।कुछ लोगों द्वारा युवक के मृत रहने तो कुछ के द्वारा बेहोश रहने सहित जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही थीं।
Benipatti Crime News | लाश को पोस्टमार्टम में भेजा
उधर, स्थानीय लोगों की ओर से घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी। जहां पहले एसआई मुकेश सिंह और उसके बाद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार तथा एसआई जूली कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
Benipatti Crime News | सौ मीटर की दूरी पर खड़ी बाइक, जेब से मोबाइल, शव के पास ईयरफोन…संदिग्ध
पुलिस ने युवक के शव रहे स्थल से सौ मीटर की दूरी पर खड़ी बाइक और युवक के जेब से मोबाइल तथा शव के पास रहे ईयरफोन भी बरामद की है़। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक घर का एकलौता चिराग था जो बूझ गया। सूत्रों की माने तो पुपरी युवक का ससुराल है़ और दो दिन पहले वहां झगड़ा करके आ गया था।
Benipatti Crime News | आखिर युवक की मौत कैसे हुई। वह लोगों से पानी क्यों मांग रहा था…
इतना ही नही बताया जा रहा कि युवक घटनास्थल पर कुछ लोगों से पानी भी मांग रहा था। अब सोचने वाली बात है़ कि शरीर पर न ही किसी तरह का निशान तो आखिर युवक की मौत कैसे हुई।
Benipatti Crime News | परिजन बेहाल, रो-रोकर बुरा हाल
पुनि सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अभी कुछ नही कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा। इधर, घटना की सूचना मृतक के घर पर पहुंचते ही मातम पसर गया। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।