मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया की बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दी है। अपराधी बाइक पर आए थे, दिनदहाड़ हत्या कर चलते बने। हत्या से पहले मुखिया से अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी, नहीं मिलने पर तुरंत आकर मार दी कई गोली।
मामला दीनापट्टी सखुआ पंचायत का है जहां मुखिया दिलीप कुमार को गोलियों से छलनी करके अपराधी भाग गए। दिनदहाड़ हुई मुखिया की हत्या से पूरा पंचायत आक्रोशित हो उठा है।
दरअसल, वारदात उस दौरान हुआ जब मुखिया क्षेत्र में घूमने गए थे। इसी दौरान पंचायत क्षेत्र के तिलकोड़ा पुल के पास बैलदौड़ नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार,मुरलीगंज थाना क्षेत्र में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह 11 बजे के आसपास सुनसान इलाके में दीना पट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस को रंगदारी मांगने की सूचना दी गई लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई।
मुखिया को चार गोली मारी गई है। वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से इंकार कर रहें हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई। मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि ह’त्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तारी कर ली जाएगी।