वैशाली। युवक द्वारा सिपाही को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से जिले में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक सिपाही को थप्पड़ मारकर फरार होते दिख रहा है। 30 सेकेंड के इस वीडियो में साफ तौर पर यह दिख रहा है कि कैसे लाल टी-शर्ट वाला युवक सरेआम बीच सड़क पर वर्दीवाले को तमाचा मारता है और वहां से बड़े आराम से भाग निकलता है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
लाल टी-शर्ट में खड़ा युवक दूसरे युवक का छू लेता है पैर
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो बिहार के वैशाली के शादी के महनार अनुमंडल का बताया जा रहा है। सिपाही के बार बार कहने पर लाल टी-शर्ट में खड़ा युवक दूसरे युवक का पैर भी छू लेता है।
लेकिन इसके बाद भी सिपाही और उसके बीच कुछ बातचीत होती है। इस दौरान लाल टी शर्ट वाला युवक इधर उधर देखता है और फिर अचानक से सिपाही को बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ कर तेजी भाग निकलता है।
युवक के इस हरकत को देखकर आसपास के लोग दंग रह जाते हैं। इससे पहले की सिपाही को थप्पड़ मारकर भाग रहे युवक को कोई पकड़ पाता हो दूर निकल जाता है।
आसपास खड़े लोग रह जाते है दंग
सिपाही को थप्पड़ मारकर युवक के भाग जाने के बाद सिपाही बदहवास वहीं खड़ा रहता है और वो दूसरे युवक को थप्पड़ मारते हुए लाल टीशर्ट वाले युवक के बारे में पूछता है। आसपास खड़े लोग सिपाही के साथ ऐसे व्यवहार को देखकर दंग रह गए। इस वीडियो की पुष्टि देशज टाइम्स नहीं करता है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। लेकिन फिलहाल जिले में यह तेजी से वायरल है।