
अंधराठाढ़ी। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के नवनगर गांव में सोमवार की रात अचानक एक घर में आग लग गयी। आग लगने दो आवासीय घर सहित एक मवेशी का घर जलकर राख हो गया।आगलगी की घटना में हजारों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी।
वहीं एक पशु गंभीर रूप से झुलस गया। बताया गया कि आगलगी की घटना रामप्रीत राम,रामाशीष राम और दिनेश राम के घर लगी है।
रामप्रीत राम ने देशज टाइम्स को बताया
रात के बारह बजे अचानक घर से आग की लपटें दिखाई दिया। आस पड़ोस के लोगों को शोरगुल कर बुलाया।
आवाज सुनकर दर्जनों लोग आग बुझाने जुट गये। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन व रुद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें दो आवासीय घर समेत एक मवेशी का घर जलकर राख हो गया।
सिलेंडर, साईकिल, पंखे, 5 क्वींटल चावल, गेंहू, दाल, बर्तन…सब खाक
घर में रखे गैस सिलेंडर, साईकिल,पंखे,5 क्वींटल चावल,गेंहू,दाल,बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गये। संभवत: अलाव की चिंगारी से आग लगी है।
मौके पर रुद्रपुर के पशु चिकित्सक डाॅ उमाशंकर ने आग से झुलसे पशु का उपचार किया। अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने कहा कि आगलगी की घटना की जानकारी मिली है।
कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।