Madhubani News। देखें VIDEO | साहरघाट के पहिपुरा में 7 लाख की भीषण डकैती, बच्चों के सिर पर पिस्टल सटाया, बड़ी लूटपाट, देखें VIDEO|
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो की इस वक्त की बड़ी खबर। साहरघाट थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है़। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 7 लाख की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है़। देखें VIDEO|
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अपराधियों ने साहरघाट थाना के पहिपुरा गांव में दिनेश पंजियार के घर में घुसकर पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर सोने चांदी के गहने
और नकद सहित लगभग 7 लाख रुपए की भीषण लूटपाट को अंजाम दिया है़, घटना देर रात की है जब, नकाबपोश अपराधियों ने घर में प्रवेश किया।
उस समय गृहस्वामी दंपति छत पर सो रहे थे, जबकि गृहस्वामी का पोता शिवांश व पोती मधु नीचे घर के कमरे में सो रहे थे, घर में घुसने के बाद अपराधियों ने बच्चों को जगाकर
उन्हें पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर गोदरेज की चाभी ले ली। फिर लगभग 7 भर सोना, 46 भर चांदी और 35 हजार नकद लूट चलते बना।
इधर, मामले की सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम और दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा, उधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।