मुख्य बातें
मृतकों का शव खोईर गांव पहुंचते ही चारों तरफ मच गयी चीख पुकारें
झंझारपुर के पिपरौलिया एनएच 57 पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाबूबरही के तीन लोगों की हो गयी थी मौत
फोटो :खोईर गांव में शव देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
फोटो :मृतकों के रोते – बिलखते परिजन
बाबूबरही/ झंझारपुर/मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के पचरुखी पंचायत के खोईर गांव में उस समय मातम पसरा जब ग्रामीणों को यह जानकारी हुई कि सड़क हादसे में गांव के ही 3 लोगों की अकाल मौत हो गई है। इस घटना से जहां 3 परिवारों में किसी के सर से पिता का साया तो किसी की सर से मां की ममता छिन गयी।
इस घटना ने पूरे प्रखंड क्षेत्र को झंकझोर कर रख दिया है।घटना चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।शुक्रवार को सभी मृतक के शव गांव पहुंचते ही चारों तरफ लोगों व परिजनों की चीख पुकारें मच गयीं।सभी मृतकों के घर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम झंझारपुर प्रखंड के पिपरौलिया एनएच 57 पर ट्रक और टेम्पो में हुई जोरदार टक्कर में मरने वालों में से तीन लोगों की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोईर गांव के 35 वर्षीय संतोष कुमार महतो उर्फ उदय, ऑटो चालक 34 वर्षीय शिवराम महतो तथा रामदुलार यादव की 26 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी की रूप में हुई है।इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत और दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी।
घायलों में प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी लक्ष्मी मुखिया की पत्नी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 114 की सेविका मुन्नी देवी एवं खोईर गांव के भगवान यादव की 45 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य मृतक की पहचान झंझारपुर राम चौक निवासी एक महिला के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में चार महिलाएं एक समूह में विगत दो वर्षों से काम कर रही हैं। ये सभी माइक्रो मिथुन कंपनी से जुड़ी थीं। जिनका कार्यालय झंझारपुर में स्थित है। एक ग्रुप में 10 से 12 महिलाएं सदस्य के रूप में हैं। इसी में से एक समूह की तीन महिला ग्रुप लीडर संतोष उर्फ उदय के साथ गांव के ही शिवराम महतो का टैंपू रिजर्व कर शुक्रवार को लोन के रुपये लेने झंझारपुर गयी थी।
झंझारपुर से लौटने के क्रम में अड़रिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र के पिपरौलिया के निकट एनएच 57 पर रात के करीब 8 बजे के बीच कट के निकट अनियंत्रित ट्रक चालक ने टैंपो में जोरदार ठोकर मार दी।जिसमें घटनास्थल पर एक मौत और अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में 3 अन्य लोगों की मौत हो गयी। वहीं मृतक संतोष कुमार उर्फ उदय को दो छोटे -छोटे बच्चे हैं।संतोष के ही कंधों पूरे घर की जिम्मेदारी थी।उसकी पत्नी लीला देवी रोते -रोते बेहोश हो जाती है।वहीं मृतक शिवराम महतो को 2 पुत्र और 1 पुत्री है और कुसुम देवी को भी छोटी-छोटी दो बच्ची है।यही लोग घर में कमाने वाले थे। इन्ही की कमाई से बच्चों का पालन पोषण हो रहा था। सभी परिवारों पर जैसे दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
You must be logged in to post a comment.