मधुबनी। नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सिंघानिया होटल में छापामारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर नौकरी देने का मामले का भंडाफोड़ (Fraud busted in the name of getting job in Madhubani’s Singhania Hotel) किया है।
वन इंडिया वन राशन कार्ड मेक इन इंडिया योजना की पीट गई भद
यह कार्रवाई रहिका अंचल अधिकारी राम प्रवेश प्रसाद के नेतृत्व मे नगर थाना की टीम ने छापेमारी कर नगर के स्टेशन रोड स्थित सिंघानिया होटल से वन इंडिया वन राशन कार्ड मेक इन इंडिया योजना के अन्तर्गत डिजिटल कार्ड बनाने के लिए कंपनी के तहत कॉन्ट्रैक्ट बहाली के लिए प्रत्येक ब्लॉक मे आरटीपीएस काउंटर एवं डाटा ऑपरेटर की बहाली मे नौ आरोपी गिरफ्तार किए गये है। तथा दो आरोपी के फरार होने की सूचना है। गिरफ्तार किए गए लोगो से एक लग्जरी कार, लैपटाप, मोबाइल एवं नगद राशि के अलावा कई कागजात बरामद किए गए हैं।
कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही
इस मामले को लेकर रहिका अंचल अधिकारी राम प्रवेश प्रसाद के आवेदन पर नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी के अनुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन के द्वारा रहिका अंचल अधिकारी के मोबाईल पर सूचना मिली कि मधुबनी स्टेशन के पास सिंघानिया होटल मे वन नेशन वन राशन कार्ड मेक इन इंडिया के योजना अन्तर्गत डिजिटल कार्ड बनाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक मे आरटीपीएस काउंटर एवं डाटा ऑपरेटर की बहाली के नाम पर लुसियेट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा बहाली करने की फर्जी तरीके से प्रक्रिया की जा रही है।
इस संबंध मे अखबार में दिए गए विज्ञापन के कटिंग क़ा फोटो मोबाइल पर वायरल हो रहा है। विज्ञापन में सरकार से संबद्धता क़ा कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही है।
छापेमारी के दौरान देखा गया की होटल के कमरे के बाहर कुछ लड़को की भीड़ थी। उससे पूछने पर बताया गया की वन नेशन वन राशन कार्ड मेक इन इंडिया योजना के अन्तर्गत ब्लोक आरटीपीएस काउंटर डाटा ऑपरेटर की बहाली हेतु आये है। तथा उसी क़ा फॉर्म भर रहे है। अंचल अधिकारी ने छापेमारी दल के साथ होटल के कमरे प्रवेश किया तो देखा की आये हूए लड़को क़ा कंपनी के दो लोगो द्वारा साक्षात्कार लिया जा रहा था एवं बगल के कमरे मे कंपनी के सात लोग मौजूद थे।
कागजात मांगने पर खड़े कर दिए हाथ
शंका होने पर उपस्थित टोटल नौ संदिग्ध बहाली कर्ताओं से बहाली के संबंध मे भरत सरकार से एग्रीमेंट एवं ऑथोराइजेशन के संबंध में कागजात मांगने पर कोई भी संबंधित कागजात प्रस्तुत नही किया गया। ना ही इनलोगों के द्वारा कंपनी से संबंधित कोई परिचय पत्र प्रस्तुत किया गया।
अंचल अधिकारी राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि इस बहाली प्रक्रिया की किसी भी तरह की जानकारी होटल मालिक एवं मैनेजर के द्वारा वरीय पदाधिकारी व थाना को नही दी गई थी। फरार दोनो आरोपी होटल के मालिक एवं मैनेजर के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।