मुख्य बातें
यात्री बनकर ऑटो चोरी करने वाले गिरोह का मधेपुर पुलिस ने किया उद्भेदन,
वाहन चेकिंग के दौरान गिरोह का एक सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे
अन्य की तलाश जारी
पुलिस के पूछताछ में पहले यात्री बनकर ऑटो करता था बुक,
फिर चालक को चकमा दे टेम्पू लेकर हो जाता था फरार
15 अगस्त की रात टेम्पू चोरी की मधेपुर थाने में दर्ज की गई थी प्राथमिकी ,जप्त हुई सहरसा जिले के जलई ओपी थाना में
फोटो :पुलिस अभिरक्षा में टेम्पू चोर गिरोह का एक सदस्य
फोटो :सहरसा जिले के जलई ओपी थाना में जब्त मधेपुर से हुई चोरी की ऑटो
मधेपुर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। यात्री बन कर टेम्पो चोरी करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करने में मधेपुर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। धराए वाहन चोर गिरोह के सदस्य द्वारा पुलिस के पूछताछ में यह बताया गया कि पहले यात्री बन कर टेम्पो बुक करता था और फिर चालक को चकमा देकर टेम्पो लेकर चंपत हो जाया करता था। दरसल मधेपुर थाने में दर्ज टेम्पो चोरी के एक मामले को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही थी।
क्या है मामला :
15 अगस्त की रात मधेपुर पश्चिमी निवासी टेम्पो चालक सह टेम्पो स्वामी का टेम्पो मधेपुर न्यू बस स्टैंड से तीन लोगों ने मधेपुर थाना क्षेत्र के ही टेंगरी गांव जाने के लिए बुक किया। टेम्पू चालक तीनों सवारी को उनके गन्तव्य तक छोड़ कर टेम्पू टेंगरी बांध पर ही खड़ी कर शौच के लिए चला गया। जब वह शौच कर वापस लौटा तो टेम्पो गायब मिला।
काफी खोजबीन करने पर भी टेम्पो का कोई पता नहीं चला। फिर मधेपुर थाने में टेम्पो चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस इस मामले की गहन तहकीकात में जुटी हुई थी। इसी बीच शुक्रवार को मधेपुर थाना पुलिस द्वारा गांधी चौक पर वाहन जांच के लिए बैरिकेटिंग किया गया था। तभी बिना नंबर प्लेट के एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख वहां से भागने लगा।
बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार को पुलिस को देखकर भागता हुआ देख वहां मौजूद सिपाही ने खदेड़ कर दबोच लिया। धराए व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसकी पहचान 33 वर्षीय मोहम्मद आजाद सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र स्थित भालुआही गांव के निवासी के रूप में की गई।धराए आरोपी मोहम्मद आजाद से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात की मांग की गई तो आरोपी के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया और पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से हर बार अलग – अलग जगहों से बाइक खरीदने की बात बताई जाती थी।
पुलिस की ओर से सख्ती से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि उक्त व्यक्ति की संलिप्तता 15 अगस्त को हुई टेम्पो चोरी कांड से भी जुड़ी हुई है।थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि धराए आरोपी से गहन पूछताछ करने पर चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि धराए आरोपी मो.आजाद ने यह स्वीकार किया है कि तीनों लोगों के साथ एक ग्रुप बनाकर इनलोगों के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि धराए आरोपी मो. आजाद ने बताया कि 15 अगस्त को अपने दो अन्य साथी सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र स्थित मुहर्मपुर बघेली गांव निवासी मो.राशिद एवं सहरसा जिले के जलई ओपी थाना क्षेत्र स्थित शाह टोला भेलाही गांव निवासी मो. मेराज के साथ मिलकर टेम्पो चोरी कर पहले तीनों सदस्य जदई थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणीगंज गया।
वहां से फिर सभी लोग सहरसा जिले के जलई ओपी थाना क्षेत्र स्थित अपने रिस्तेदार (साला) के यहां गया जहां टेम्पो बेचने की बात चल रही थी। इसी बीच स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की कहीं से टेम्पो चोरी कर लाया गया है और उसे बेचने की तैयारी चल रही है। स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की टेम्पो के साथ मो. राशिद को धर दबोचा। जबकि दो लोग मोहम्मद मेराज एवं मोहम्मद आजाद वहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फरार चल रहे आरोपी मो. आजाद शाह को मधेपुर पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ दबोच लिया।
थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि धराए आरोपी के विरुद्ध मधेपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी की बाईक को जब्त कर लिया गया है। धराए आरोपी मो. आजाद को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जबकि इस गिरोह के एक अन्य सदस्य मो. राशिद को जलई ओपी थाने की पुलिस पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चल रहे तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.