मुख्य बातें
बेनीपट्टी में आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिक्स के कोचिंग चलाते हैं मिथिलेश
मिथिलेश को चहुंओर से मिल रही काफी बधाई
फोटो: मिथिलेश का फाइल फोटो व डॉक्यूमेंट
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। बेनीपट्टी के मिथिलेश ने नेट और पेट 2020 के फाइनल रिजल्ट में सफलता हासिल कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के गणित के शोधकर्ता चुने गए हैं। उनकी सफलता पर बेनीपट्टी और मधुबनी जिले में खुशी और उत्साह का माहौल कायम है। काफी संख्या में लोग मिथिलेश को बधाई दें रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र के जगवन गांव के सतीश मिश्र के पुत्र मिथिलेश मिश्र शुरू से ही काफी मेधावी छात्र रहे हैं। उनका अधिकांश समय बेनीपट्टी में ही गुजरा है। उन्होंने 2010 में श्री लीलाधर उच्च विद्यालय से मैट्रिक, 2012 में दरभंगा के महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय से इंटर और इसी कॉलेज से मैथ ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया।साथ ही आरके कॉलेज मधुबनी से गणित से मास्टर डिग्री प्राप्त की । इसके अलावा मिथिलेश ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से बैचलर ऑफ लायब्रेरी साईंस और हाजीपुर से मास्टर ऑफ लाईब्रेरी साईंस की पढ़ाई में भी सफलता हासिल की है।
उन्होंने 2020 में सीएसआईआर नेट और बिहार यूनिवर्सिटी पेट सहित दोनों कंपीटिशन परीक्षा के जारी परिणाम में सफलता हासिल की है। जिसको लेकर उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फपुर के गणित विषय के शोधकर्ता (रिसर्चर) के रूप में चयनित किया गया है। वर्तमान में मिथिलेश बेनीपट्टी मुख्यालय के विद्यापति चौक के निकट आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिक्स के नाम से कोचिंग संचालित करते हैं। मिथिलेश के शोधकर्ता चुने जाने पर काफी संख्या में लोग बधाई देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता को दिया है।
You must be logged in to post a comment.