Madhubani News|Ghoghardiha News| Jhanjharpur News|Phulparas News| एनएच 57 पर मोबाइल झपट्टामार गिरोह Active है। यहां दो-तीन Incidents Every Day होने से यात्रियों में भय है। जहां, एनएच 57 झंझारपुर मोहना चौक से फुलपरास लोहिया चौक तक मोबाइल झपट्टामार गिरोह पर कहीं कोई अकुंश नहीं है। हर रोज दो से तीन लोग (Mobile snatching gang active on Madhubani NH 57) इस गिरोह के शिकार हो रहे हैं। अबतक दर्जनों लोगों के साथ गैंग ने वारदातों को अंजाम दे चुका है। इससे पीड़ितों में दहशत है।
Madhubani News|Ghoghardiha News| Jhanjharpur News|Phulparas News| एक सप्ताह में आधे दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल छीन फरार
घोघरडीहा /झंझारपुर/फुलपरास से इस वक्त की मधुबनी ब्यूरो की बड़ी खबर है। जहां, एक बार फिर मोबाइल झपट्टा मार गिरोह एनएच 57 पर पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। गिरोह के सदस्य प्रतिदिन दो से तीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में आधे दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल छीन फरार हो चुके हैं।
Madhubani News|Ghoghardiha News| Jhanjharpur News|Phulparas News| अपराधियों के साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
अपराधियों के साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो लगातार इस तरह की घटनाओं को झंझारपुर मोहना चौक से फुलपरास लोहिया चौक के बीच बेखौफ अंदाज में अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों झपट्टा मार गिरोह के शिकार हुए लगभग आधा दर्जन लोगों ने विभिन्न थानों में उक्त संबंध में शिकायत की है।
Madhubani News|Ghoghardiha News| Jhanjharpur News|Phulparas News| कर्पूरी साह झंझारपुर से होते हुए एनएच 57 के रास्ते फुलपरास की ओर आ रहे थे
इसके अनुसार घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मैनही निवासी स्व. राजा राम साह के पुत्र कर्पूरी साह झंझारपुर से होते हुए एनएच 57 के रास्ते फुलपरास की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उनके जेब से मोबाइल झपट कर ले भागे। फुलपरास निवासी मंगनी राम कामत के पुत्र राम विनय कामत फुलपरास से खोपा की ओर जा रहे थे।
Madhubani News|Ghoghardiha News| Jhanjharpur News|Phulparas News| सिजौलिया के पास बिना नंबर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो अपराधी
तभी फुलपरास थानाक्षेत्र के अंतर्गत सिजौलिया के पास बिना नंबर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो अपराधी आए और जेब से मोबाइल छीन भाग निकले। इस तरह और कई लोग झपट्टा मार गिरोह का शिकार हो चुके हैं। उक्त सभी घटनाओं में कुछ चीजें एक समान रही हैं और वो काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर और उस पर सवार दो युवक।
Madhubani News|Ghoghardiha News| Jhanjharpur News|Phulparas News| अब तक झपट्टा मार गिरोह का एक भी सदस्य पकड़ में नही
आश्चर्य की बात यह है कि इस एनएच 57 पर हमेशा पुलिस की गाड़ी गश्ती करते दिखाई देती है, लेकिन अब तक झपट्टा मार गिरोह का एक भी सदस्य पकड़ में नही आया। यह गश्ती पुलिस पर बड़ा सवाल है। जहां, पिछले एक सप्ताह से लगातार मोबाइल लुटेरा गिरोह सक्रिय है। पीछे से आकर मोबाइल छीनकर फरार हो जा रह है। पुलिस के हाथ खाली हैं।