हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के धपहरटोल टोल में सर्पदंश से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान मो. रहीश शेख की पुत्री नजराना खातून उर्फ छोटकी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बच्ची घास काटने के लिए घर से निकली थी। उसी समय बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए बच्ची एक फुस के घर के बरामदे में छुप गई। तभी एक विषैले सर्प ने काट लिया।
स्वजन बच्ची को इलाज के लिए उमगांव सीएचसी में ले गए। लेकिन बच्ची की मौत हो गई। घटना से बच्ची के परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया। आपसी सहमति से बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया।