

शराब मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज, फोटो :बरामद शराब का जखीरा
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। झंझारपुर अनुमण्डल के भैरवस्थान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के लोहना पश्चिमी पंचायत के मो. इदरीश उर्फ चिनमा के घर के सामने एवं एक बगीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने कुल 1336.905 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है जिनमें मोहम्मद इदरीश उर्फ चिनमा के घर के सामने से 763.785 लीटर और जयकांत मिश्र के बगीचे से 573.120 शराब बरामद किया। शराब धंधे में संलिप्त 4 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद प्राथमिकी के शराब कारोबारियों में मोहम्मद इदरीश उर्फ चिनमा, संदीप झा उर्फ विपुल झा, ललित कामती और पवन यादव का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप उतारी गयी है। शराब को बरामद कर लिया गया है। चार लोगों के विरुद्ध नाम दर्ज प्राथमिकी की गई है। बगीचे से शराब बरामदगी मामले में जय कांत मिश्र की भूमिका की जांच की जा रही है।









You must be logged in to post a comment.