मधेपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। मधेपुर थाना क्षेत्र स्थित टेंगरी गांव के समीप कोसी तटबंध के नीचे से एक टेम्पो की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। टेंपो चोरी कर लेने के मामले में टेम्पो स्वामी थाना क्षेत्र के मधेपुर पश्चिमी वार्ड 15 निवासी खुर्शीद सुलेमानी ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 15 अगस्त की रात 9 बजे मधेपुर न्यू बस स्टैंड से तीन लोग (सवारी) को छोड़ने मधेपुर थाना क्षेत्र के रुपौली कोसी बांध तक गया था। तीनों यात्रियों को उनके बताए गए गन्तव्य तक पहुंचाने के बाद वह थोड़ा आगे जाकर टेंगरी गांव के निकट बांध के नीचे टेंपो खड़ी कर शौच करने चला गया।
शौच से जब वापस आया तो वहां टेंपो अपने स्थान पर नहीं पाया। काफी खोजबीन करने पर जब टेम्पो का कहीं कुछ अता पता नहीं चला तब प्राथमिकी दर्ज कराई है। टेम्पो के साथ उसमें रखा मोबाइल भी अज्ञात चोरों की ओर से चोरी कर लेने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान के जरिये जांच शुरू कर दी गई है।