मुख्य बातें
30 वर्षीय एक युवक की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे पानी में फेंका
मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने पुलिया के नीचे से शव और एक बाइक किया बरामद
मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर गांव के निकट तराही पोखर पुलिया के पास की घटना
फोटो : घटनास्थल की जांच करती पुलिस
मधेपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर गांव के निकट तराही पोखर पुलिया के नीचे पानी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान भीठ भगवानपुर गांव के ही वार्ड 7 निवासी श्याम राउत के 30 वर्षीय पुत्र दशरथ राउत के रूप में कई गई है। मृतक युवक के बारे में बताया जाता है कि वो पेशे से ट्रैक्टर चालक का काम किया करता था।
पुलिस ने पुलिया के नीचे पानी से युवक का शव और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मधेपुर व भेजा थाने की पुलिस घटनास्थल भीठ भगवानपुर गांव से खोर मदनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बने पुलिया के निकट पहुंची।
पुलिस ने शव के पैंट की जेब से एक चाकू और खैनी जैसी नशीली पर्दाथ की एक पुरिया, पुलिया के नीचे पानी से एक ब्लूटूथ और एक गमछा बरामद कर जब्त किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार।
युवक शादीशुदा था। मृतक की पत्नी ममता देवी और 1 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी एवं 5 वर्षीया पुत्री साक्षी कुमारी का रो – रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मधेपुर हरि किशोर यादव, थानाध्यक्ष भेजा अरविंद कुमार, एसआई विजय कुमार सिंह, एएसआई फहीम खां, मुरली पासवान, एएसआई भेजा थाना उमेश पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद थे।
झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों का बयान कलमबद्ध किया। उन्होंने बताया कि मृतक के चाल-चरित्र की भी जांच की जा रही है।