मुख्य बातें
एक हमलावर गिरफ्तार,अन्य फरार की तलाश जारी
धनुषी चौक पर एनएच 104 को जामकर किया जा रहा था भोज का आयोजन,
पुलिस ने मना किया तो कर दिया हमला
फोटो: पुलिस गिरफ्त में आरोपी व ललमनियां ओपी का क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन
खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के ललमनियां ओपी थानाध्यक्ष पर बीते शनिवार शाम को कुछ उपद्रवी तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया।ओपी प्रभारी अमृत लाल वर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को फोन पर सूचना मिली कि कुछ लोगों की ओर से पैसा छिना जा रहा उसी संदर्भ में जब पुलिस वाहन के साथ तेजी से जा रहा था तभी स्थानीय थाना क्षेत्र के धनुषी चौक के समीप एनएच 104 को पूरी तरह से जाम कर भोज कराया जा रहा था।
तभी रामसेवक यादव (39) को अनहोनी घटना से आवगत कराते हुए कहा कि अनियंत्रित वाहनों की ओर से सड़क हादसा हो सकता है। इसीलिए सड़क पर भोज ना कराएं और वहां से निकल गए। वहीं वापस थाना लौटने के क्रम में रास्ते मे स्थानीय रामसेवक यादव, उनके पुत्र मनीष यादव, संतोष यादव, अरविंद यादव, रितेश यादव तथा विपिन यादव आदि लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें थानाप्रभारी बाल-बाल बच गए। थाना प्रभार किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग थाना परिसर पहुंचे।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा इससे पहले भी मालिन बेल्हा में थाना प्रभारी पर हमला किया गया था।वहीं थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर घटना के मुख्य आरोपी धनुषी निवासी रामसेवक यादव को गिरफ्तार कर जेल दिया है तथा फरार अन्य पांच की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.