Madhubani News | बेनीपट्टी SDM Manisha का सेक्टर और पुलिस अफसरों को चुनावी अलर्ट में आ जाने की हिदायत देते हुए हर प्वाइंट पर तत्काल तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही हर वो खास चीजों की बारीकी से समझ पैदा की जहां काम होने हैं।
Madhubani News | सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसडीएम मनीषा की बड़ी बैठक
बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम टीपीसी भवन के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसडीएम मनीषा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर 32-बेनीपट्टी विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई।
Madhubani News | इन बिंदुओं पर चर्चा, तैयारी के टिप्स
इसमें मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा क्रमशः बिजली, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प, चहारदीवारी व पहुंच पथ, भेद्यता की पहचान सुनिश्चित करने, रुट चार्ट का सत्यापन करने, कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर स्वीप गतिविधि के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान से रोकनेवाले तत्वों को चिन्हित करने, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु हरसंभव प्रयास करने, बीएलओ व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सेक्टर पदाधिकारियों को बैठक कर बूथ की आवश्यक समस्याओं का निदान करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
Madhubani News | सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक और भूमिका महत्वपूर्ण
बैठक में एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक और भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है़। सभी सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ के माध्यम से वैसे मतदाताओं से मिलकर बात करें, जिन्हें मतदान करने से रोके जाने की संभावना प्रतीत होती है। साथ ही मतदान करने से रोकने वाले व्यक्ति को भी चिन्हित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ मतदान से पूर्व कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Madhubani News | मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करा लें
उन्होंने यह भी कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्र से जुड़ी आवश्यक मूलभूत सुविधा बहाल करना सुनिश्चित करें। इसी तरह कलुआही प्रखंड क्षेत्र में भी कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर बूथ है, वहां के प्रधान से मिलकर मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करा लें और सत्यापन संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बहुत कम है, वहां सेक्टर पदाधिकारी स्वीप गतिविधि के तहत जागरूकता कार्यक्रम चला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें।
Madhubani News | आवश्यक है कि जिन-जिन बूथों के लिए इवीएम जाएगा वहां…
वहीं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि निष्पक्षतापूर्वक मतदान कराने के लिये आवश्यक है कि जिन-जिन बूथों के लिये इवीएम जायेगा उस बूथों से संबंधित पहुंच पथ और वैकल्पिक रास्तों का भी अवलोकन जरूर कर लें।
Madhubani News | पदाधिकारियों में हो समन्वय
साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अपेक्षित सहयोग देने का काम करेंगे। मौके पर बीडीओ डॉ. रवि रंजन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, बेनीपट्टी बीपीआरओ मधुकर कुमार, सांख्यिकी पर्यवेक्षक देवनारायण महतो, पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार,अरेर एसएचओ नेहा निधि,बीसीओ ललन कुमार व मो.मकसूद आलम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।