back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Liquor Ban in Bihar: बिहार में शराबबंदी को लेकर क्या सोचते हैं आप, पूछने आपके घर आएंगें अधिकारी

अब तक के हुए सर्वे के मुताबिक बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद के सात साल की अवधि में में 1 करोड़ 82 लाख लोग शराब छोड़ चुके हैं। जो लोग शराबबंदी के पहले शराब पीते थे, उनमें से 96 फीसदी लोगों ने शराब पीना पूरी तरह छोड़ दिया है। 99 फीसद महिलाएं, 92 फीसदी पुरुष शराबबंदी कानून को जारी रखने पक्ष में मिले थे। ऐसे में अब नया सर्वे क्या आंकड़ा लेकर आएगा यह देखना दिलचस्प होगा। पढ़िए पूरी खबर

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

बिहार में अब आप बताएंगें कि शराबबंदी की हकीकत क्या है। उसकी जरूरत है या नहीं। वह सफल है या उसमें कहीं खामीं हैं। खामी हैं तो कैसा सुधार हो…वगैरह वगैरह ठीक वैसे ही जैसे आपने जातीय गणना का फार्म भरा था। यह जानने के लिए अधिकारी आपके घर आएंगें आपसे बात करेंगे क्योंकि सरकार अब शराबबंदी (Nitish Government Will Conduct Survey Regarding Liquor Ban In Bihar) कानून को लेकर जनमत जानने की कोशिश करेगी।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इससे पहले नशा मुक्ति दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा था, इस नए सर्वे से शराबबंदी के प्रभाव पर एक नया अपडेट मिलेगा। निष्कर्षों के आधार पर हम नई कोशिशें करेंगे। नीतीश ने इस दौरान शराबबंदी कानून को वापस लेने से भी इनकार किया था।

शराबबंदी कानून को लेकर पहले भी सर्वे कराए गए हैं। इसमे बड़ी संख्या में लोगों के शराब की आदत छोड़ने की बात सामने आई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि कहीं इस सर्वे के बाद नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को वापस तो नहीं ले लेंगे। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

नये सर्वे को लेकर नीतीश कुमार का कहना है बिहार में शराबबंदी अच्छी तरह से चल रही है। तब ये निर्णय आधी आबादी यानी महिलाओं की मांग पर लिया गया था, लेकिन अब ये जरूरी हो गया है कि अप्रैल, 2016 से बिहार में लागू शराबबंदी के पक्ष में कितने लोग हैं। उनका सर्वेक्षण कराकर एक आंकड़ा जनता के सामने रखा जाए।

ऐसे में, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इसके लिए एक सर्वे कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसमें कोई शक नहीं कि शराबबंदी कानून के बाद भी बिहार में शराब बरामद हो रही है। वहीं, जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर प्रदेश में शराब पहुंच कहां से रही है।

विपक्ष के लगातार शराबबंदी को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए एक सर्वे कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इधर, विपक्ष का आरोप है कि शराबबंदी को लेकर सिर्फ गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई कर जेलों को शराबियों और तस्करों से भर दिया है। अब बिहार सरकार एक सर्वे कराने जा रही है, जिसमें लोग अपने ‘मन की बात’ बता सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

शराबबंदी कानून को लेकर पहले भी सर्वे कराए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शराब की आदत छोड़ने की बात सामने आई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि कहीं इस सर्वे के बाद नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को वापस तो नहीं ले लेंगे।

हालांकि वह बार बार इसे वापस नहीं लेने की बात कह रहे लेकिन माना जा रहा है कि नए सर्वे के बाद सरकार आगे क्या रणनीति बनाती है, यह देखना दिलचस्प होगा। ऐसे में,अब सरकारी कर्मचारी पूरे बिहार में घर घर जाकर शराबबंदी पर अपनी राय रखेंगे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें