मई,1,2024
spot_img

पटना के 43 मेडिकल स्टाफ समेत PMCH व IGIMS के चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। पटना में लगातार कोरोना का संक्रमण डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पटना में शुक्रवार को 43 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जबकि पीएमसीएच के तीन डॉक्टर और आईजीआईएमएस के एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

 

पीएमसीएच में तीन डॉक्टरों के अलावा 20 मेडिकल स्टाफ संक्रमित निकले हैं। पीएमसीएच के दो डॉक्टर मेडिसिन विभाग के हैं जबकि एक हड्डी विभाग के। उधर, माइक्रोबायोलॉजी के एक और स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

इस बीच, आईजीआईएमएस में भी कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। एक डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के अलावा उनके परिजन भी पॉजिटिव पाए गए हैं। आईजीआईएमएस में इलाज करा रहे चार मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस में कुल 100 सैंपल की जांच की गई थी, जिनमें से 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jayanagar News| हार्डवेयर व्यवसायी के घर हथियार बंद डकैतों का तांडव, 6 लाख की संपत्ति पर डाका

वही, पटना एम्स में भर्ती 30 मरीज भी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 20 राजधानी पटना के रहने वाले हैं। बैंक ऑफ इंडिया की नौबतपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर समेत छह स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस शाखा को तत्काल बंद करा दिया गया है। नौबतपुर स्थित रेफरल हॉस्पिटल के डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी संक्रमित पाया गया है जबकि पुनपुन पीएससी के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections News| राजद में आए और गए रामा सिंह...। मारा Helicopter Shot...लालटेन से तौबा, Ex MP Rama Singh का RJD से इस्तीफा

बाढ़ में पांच पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। एनटीपीसी थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि बाढ़ के ही इलाहाबाद बैंक के एक स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजधानी के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई जांच में 148 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

इनमें आलमगंज और बड़ी पहाड़ी इलाके में 5-5 मरीज, पोस्टल पार्क व होटल पाटलिपुत्र अशोक में दो-दो, पूर्वी लोहानीपुर में 12, गर्दनीबाग में 8, गुलजारबाग में तीन, झखरी महादेव में 5, जयप्रभा में 19, कंकड़बाग में 11, मारूफगंज में 12, रुकनपुरा में 17, शास्त्रीनगर में 19, सचिवालय में 7 मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections News| लहसुन मिर्चा के चटनी....आव$ तनी चीख ली...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें