मई,7,2024
spot_img

राहत:प्रशासन के नियंत्रण में खुलेंगी कपड़ों की दुकानें,निजी टैक्सियों के परिचालन को भी हरी झंडी

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच गृह विभाग ने सोमवार को एक नया आदेश जारी किया है इस आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर सभी प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं जिसमें कपड़े और रेडीमेड वस्त्र दुकानों सहित अन्य दुकानों को नियंत्रित ढंग से खोले जाने का आदेश जारी किया गया है

गृह विभाग की ओर से जारी इस आदेश में निर्देश दिया गया है कि दुकानों पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित न हो गृह विभाग ने कहा है कि किसी एक स्थान पर स्थित अनेक दुकानों को बारी-बारी से सप्ताह के अलग-अलग दिन अथवा अलग-अलग समय पर खोलने का आदेश संबंधित जिला पदाधिकारी निर्गत करेंगे 

इसके साथ ग्राहकों के लिए आदेश में अनिवार्य किया गया है कि वह अपने आवासीय क्षेत्र के निकट दुकानों में ही खरीदारी के लिए जाएं और उन्हें दूर के दूसरे क्षेत्रों में स्थित दुकानों में खरीदारी हेतु जाने की अनुमति नहीं होगी

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार में अगले 5 दिन होंगी पश्चिमी विच्छोभ वाली रिम-झिम बारिश, मगर अलर्ट भी है@ तेज आंधी

निजी टैक्सी के परिचालन का आदेश 

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ओला-उबेर समेत अन्य टैक्सी मात्र चिकित्सीय कारणों से तथा विशेष रेलगाड़ियों के यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन तक जाने और आने के लिए अनुमान्य नहीं होंगी रिक्शा व ऑटो रिक्शा के परिचालन के संबंध में परिवहन विभाग अलग से समुचित आदेश निर्गत करेगा 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Mumbai भागने की फिराक में था, महिला की पीट-पीट का Murderer Accused, टिकट काउंटर पर धराया

सरकारी कार्यालयों में उप सचिव या समकक्ष तथा उनके वरीय अधिकारी शत-प्रतिशत व उनके कनीय अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन बारी-बारी से 33 फ़ीसदी उपस्थिति के आधार पर काम करेंगे प्राइवेट संस्थाओं के व्यवसाई की गैर व्यवसायिक कार्यालयों में 33 फीसद कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति होगी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें