

Bihar Politics: Rohini Acharya बोलीं, अजब बचकानी बात करते हो पांडेय जी… न देश संभल रहा, न सीमा…। दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (RohiniAcharya) ने एक साथ प्रशांत किशोर और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दोनों को (Rohini Acharya। DeshajTimes.Com) एक्स पर रोहिणी ने (Rohini Acharya’s taunt on PK and BJP) जमकर सुनाई है।
मोदी सरकार बयानवीरों की सरकार है , मोदी जी व् उनकी सरकार से न तो देश संभल रहा है और ना ही देश की सीमा के अंदर हो रहे अतिक्रमण और घुसपैठ पर इनका कोई नियंत्रण है .. जम्मु – कश्मीर में सीमा पार से निरंतर घुसपैठ जारी है , आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है , आतंकी… pic.twitter.com/LjxI7m53CV
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 3, 2024
रोहिणी ने घुसपैठ, आतंकी हमले, मणिपुर और महिला सुरक्षा जैसे
बीजेपी व पीएम मोदी पर हमला बोलतीं रोहिणी ने घुसपैठ, आतंकी हमले, मणिपुर और महिला सुरक्षा जैसे कई मुद्दों को उठाया है। बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा है कि मोदी सरकार बयानवीरों की सरकार है। मोदी जी व उनकी सरकार से न तो देश संभल रहा है और ना ही देश की सीमा के अंदर हो रहे अतिक्रमण और घुसपैठ पर इनका कोई नियंत्रण है।
मोदी सरकार बयानवीरों की सरकार है , मोदी जी व् उनकी सरकार से न तो देश संभल रहा है और ना ही देश की सीमा के अंदर हो रहे अतिक्रमण और घुसपैठ पर इनका कोई नियंत्रण है .. जम्मु – कश्मीर में सीमा पार से निरंतर घुसपैठ जारी है , आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है , आतंकी… pic.twitter.com/LjxI7m53CV
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 3, 2024
मणिपुर पिछले डेढ़ वर्षों से जल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से निरंतर घुसपैठ जारी है। आतंकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकी हमलों में सेना-सुरक्षा बलों के जवानों और आम नागरिकों की जानें जा रही हैं। मणिपुर पिछले डेढ़ वर्षों से जल रहा है।
हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अब तो मणिपुर में ड्रोन बम से हमले हो रहे हैं। देश के दर्जनों राज्यों में लगभग रोज बलात्कार व सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं। महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल कायम होता दिख रहा है।
अजब बचकानी बात करते हो पीके पांडेय जी .. पैदल चलने और राजनीतिक समझ, रसूख व् पकड़ रखने में क्या संबंध है ? अगर पैदल चलना ही राजनीति व् गवर्नेंस की समझ व् प्रभाव का पैमाना होता तो सारे मैराथन धावक देश के प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री व् बड़े नेता होते ..
वैसे टट्टूओं से ज्यादा कौन…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 3, 2024
उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं को बेख़ौफ़
दलितों-आदिवासियों के साथ उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं को बेख़ौफ़ हो कर अंजाम दिया जा रहा है। दुष्कर्म की घटनाओं में सत्ताधारी जमात के नेताओं-लोगों की संलिप्तता डराने वाली है। सामाजिक-धार्मिक सौहार्द, जातीय सद्भाव बिगाड़ने वाली भड़काऊ बयानबाजी भाजपा के नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, सत्ताधारी गठबंधन के सांसदों-विधायकों-मंत्रियों, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की ओर से की जा रही है।
प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधते लिखा है।
वहीं, प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधते लिखा है। अजब बचकानी बात करते हो पीके पांडेय जी .. पैदल चलने और राजनीतिक समझ, रसूख व् पकड़ रखने में क्या संबंध
अजब बचकानी बात करते हो पीके पांडेय जी .. पैदल चलने और राजनीतिक समझ, रसूख व् पकड़ रखने में क्या संबंध है ? अगर पैदल चलना ही राजनीति व् गवर्नेंस की समझ व् प्रभाव का पैमाना होता तो सारे मैराथन धावक देश के प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री व् बड़े नेता होते ..
वैसे टट्टूओं से ज्यादा कौन…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 3, 2024
राजनीति, गवर्नेंस की समझ, प्रभाव का पैमाना
है ? अगर पैदल चलना ही राजनीति व् गवर्नेंस की समझ व प्रभाव का पैमाना होता तो सारे मैराथन धावक देश के प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री व् बड़े नेता होते .. वैसे टट्टूओं से ज्यादा कौन चलता है, आप भी राजनीतिक टट्टू ही साबित होंगे पांडेय जी ..। वहीं, इधर, राजद ने भी पीके को जमकर सुनाई है। वहीं, तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर बीजेपी का बड़ा हमला बोला है।
देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रिय वरिष्ठ सहयोगी सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी है।
यह बीजेपी संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है। खाड़ी देशों में जाकर… pic.twitter.com/kM5Cgdm4Mx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2024








