back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

पटना के एक होटल में चलता था सेक्स रैकेट, 8 लड़कियों समेत 13 लोग गिरफ्तार, यूपी, बंगाल और छत्तीसगढ़ से ऑर्केस्ट्रा में नचाने के नाम आई लड़कियों को भेजा था कस्टमर्स के पास

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है यहां एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस रैकेट में महिला और लड़कियों के साथ दो दलाल एवं होटल के तीन कर्मियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस तरह होटल में चल रहे देह व्यापार में पुलिस ने मौके से आठ लड़कियों समेत तेरह लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। इन लड़कियों को यूपी, बंगाल और छत्तीसगढ़ से ऑर्केस्ट्रा में नचाने के लिए बुलाकर सेक्स का धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस भी शरमा गई जब वह होटल के बंद कमरे के अंदर गई। तो उसकी भी आंखें होटल के भीतर बंद कमरे में खुली नहीं रह सकीं। कई जोड़े आपत्तिजनक हालात में थे।

 

 

मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पहले पुरानी बस स्टैंड मीठापुर स्थित एक होटल में छापेमारी की। यहां पर दो लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पूछताछ के बाद सरिस्ताबाद में एक मकान से छह और लड़कियों को पकड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

 

इससे पहले पटना पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक सेक्स वर्कर गिरोह का पर्दाफाश किया था।पुलिस ने होटल के कई कमरों में तलाशी ली, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। रेड में कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। इस एक्शन में तीन होटल स्टाफ भी पकड़े गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

 

 

पुलिस ने गर्दनीबाग और जक्कनपूर थाना इलाके में मंगलवार देर रात छापेमारी कर सेक्स रैकेट के सरगना समेत 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लड़कियां यूपी, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ रहने वाली हैं। वह ऑर्केस्ट्रा में भी जाती थीं और ग्राहकों से डील होने के बाद उन्हें होटलों में भेजा जाता था।

पुलिस को इस मामले में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि पूरा रैकेट व्हाट्सऐप पर और सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था। इसी के जरिए ग्राहकों से संपर्क किया जाता था। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये सभी लड़कियां यूपी, बंगाल और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में काम करने के नाम पर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि जब ऑर्केस्ट्रा में काम नहीं चलता तो ये लोग लड़कियों को कस्टमर्स के पास भेजते थे।

यह गिरफ्तारी जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास प्रांजल होटल से की गई है। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना इलाके के पूरबी सरिस्ताबाद से 6 और लड़कियों को पकड़ा। पुलिस ने इस पूरे रैकेट के सरगना को भी धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें:  मुफ्त ज़मीन और दोगुना पैकेज! Bihar में लगाइए उद्योग – पाओ डबल लाभ@दोगुना सब्सिडी और जीएसटी –CM Nitish का नया निवेशकों के लिए औद्योगिक पैकेज- खुला खजाना – मिलेगा विशेष पैकेज

 

 

सेक्स रैकेट के सरगना संजय सिंह, होटल के स्टाफ बिकु और मनीष को जेल भेजा दिया गया। वहीं सभी लड़कियों को बचपन बचाव आंदोलन संस्थान को दे दिया गया है। यह संस्थान लड़कियों को ले जा कर महिला विकास एवं बाल कल्याण में पेश कर देंगे।

 

 

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने बीती देर रात सबसे पहले जक्कनपुर थाना इलाके के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित प्रांजल होटल में छापेमारी की। यहां से सेक्स रैकेट में शामिल दो लड़कियों और होटल के दो मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं की निशानदेही पर गर्दनीबाग थाना इलाके के पूरबी सरिस्ताबाद स्थित एक मकान में छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से 6 लड़कियों को गिरफ्तार किया। इनमें सरगना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

गर्दनीबाग में हुई छापेमारी में कमरे के भीतर से पुलिस ने शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामान बरामद किए। पकड़ी गई लड़कियों के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मोबाइल फोन में चैट भी मिले हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में भी भेजा जाता था। इसके अलावा ग्राहकों से डील होने के बाद इनसे गंदा काम कराया जाता था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

 

 

सूत्रों का कहना है कि पूरे पटना में सेक्स रैकेट चल रहा है और कई गिरोह सक्रिय हैं। पकड़ी गयी युवतियां बिहार के ग्रामीण इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल की बताई जा रही हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि पकड़ी गई युवतियां को शादी समारोह में डांस करने के लिए लाया गया था, लेकिन बाद में इन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया। पुलिस इन पकड़ी गई युवतियों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें