मुख्य बातें: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चक्के से उठा धुंआ, बोगियों में बैठे यात्रियों में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचे आरपीएफ, जीआरपी व कैरेज कर्मी ने उठ रहे धुंए को बुझाया, बाल-बाल बचे यात्री, 40 मिनट देर से खुली, देशज टाइम्स तस्वीर, मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्यां 1 पर खड़ी डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
दानापुर-जयनगर जाने वाली डाउन 55533 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर गुरुवार सुबह तकरीबन 9 बजकर 5 मिनट के आसपास पहुंची। इसके बाद खड़ी हुई ट्रेन के बोगी संख्या 171556 सी नीचे लगे चक्के के पास से धुआं उठता दिखा।
Madhubani News | स्टेशन अधीक्षक, कैरेज कर्मी तत्काल पहुंचे, राहत-बचाव
धुआं उठने की बात सुनते ही ट्रेन के उक्त बोगी सहित अन्य बोगियों में बैठे यात्रियों में अफरा – तफरी मच गई जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक, कैरेज कर्मी उक्त जगह पर पहुंच कर उठ रहे धुएं को बुझाया।
Madhubani News | आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी और जवानों ने संभाला मोर्चा
वहीं सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे हुए थे । जिस बोगी के नीचे चक्के के पास से धुआं उठने की बात सामने आई थी उसके अलाव अन्य चक्का और ब्रेक को चेक करने के बाद गाड़ी को 40 मिनट विलम्ब से जयनगर के लिए रवाना किया गया।