दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत सुसाइड ब्रिज के नाम से विख्यात पिलखी पुल से एक महिला ने कूद कर खुदकुशी कर ली है।
सूत्रों की माने तो महिला कई फाइनेंस कंपनियों से ग्रुप लोन ले रखी थी। इससे वह काफी परेशान चल रही थी। बताया जा रहा है कि लोन की राशि उगाही के दौरान महिला को कलेक्शन एजेंट का काफी ताना सहना पड़ रहा था।
महिला की पहचान प्रखंड के हरपुर गांव की रहने वाली मिंटू देवी पति संजय चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद घर में चीख पुकार से सन्नाटा फैला हुआ है। कोई कुछ कहने और बताने के स्थिति में नहीं है।
नदी से लाश को निकालने की प्रक्रिया में भी प्रशासन अभी तक नहीं जुटी है। विदित हो कि सूबे में इस तरह की मामला बराबर सामने आता रहता है।
फाइनेंस कंपनी की ओर से एक महिलाओं को कई सारी कंपनियों के द्वारा लोन दिया जाता है। और जब वह लोन की राशि नहीं दे पाते हैं, तो कलेक्शन एजेंट की ओर से उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया जाता है ।ऐसी खबर बराबर आती रहती है। ऐसे में डिप्रेशन में आकर कई महिलाओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।