अनंतनाग जिले के वनिहामा डायलगाम इलाके में गुरुवार रात को आतंकियों ने दो प्रवासी नागरिकों पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले, लेकिन सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सुरक्षा बालों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।
अनंतनाग जिले के वनिहामा डायलगाम इलाके में आतंकियों ने निजी स्कूल में बतौर चपरासी काम करने वाले एक व्यक्ति समेत दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। घायलों में से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि दूसरा नेपाल का है।
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने आसपास के इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार और दूसरा नेपाल से) पर गोलियां चलाई हैं। दोनों अनंतनाग जिले के बोंदियालगाम में एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।’ बता दें कि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है।
इससे पहले आज भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में घुसहपैठ आतंकियों की संदिग्ध हरकत देखी थी। जब सैनिकों ने आतंकियों को चुनौती दी तो आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों का जबाव देते हुए भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चालानी शुरू कर दी। सैनिकों की इस कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पिस्तौल एवं राइफल के साथ अन्य जंग में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद किए।