

महाराष्ट्र लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जैसे ही राज्य में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लगने लगेगा, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।
राजेश टोपे ने कहा कि अगर कोरोना व ओमिक्रोन संक्रमितों का संसर्ग तेजी से बढ़ा तो यह निर्णय 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत पर भी लिया जा सकता है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Two new patients of Omicron in Maharashtra) के दो नए मरीज मिले। दोनों औरंगाबाद जिले के हैं। राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। अब तक 57 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले के इन दोनों मरीजों में से एक दुबई से आया। दूसरा उसके संसर्ग में आने से संक्रमित हुआ है। एक की उम्र 50 वर्ष व दूसरे की उम्र 33 वर्ष है। दोनों ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जिनोमिन सिक्वेंसिंग के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
अब तक मुंबई में 46, पिंपरी-चिंचवड़ में 19,पुणे ग्रामीण में 15 ,पुणे शहर में 7,सातारा 5, उस्मानाबाद 5, कल्याण-डोंबिवली में 2, नागपुर 2, औरंगाबाद 2, लातुर,वसई-विरार, बुलढाना , नई मुंबई , ठाणे, अहमदनगर व मीरा भाईंदर में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं।
राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के मुकाबले ओमिक्रोन के प्रसार की गति दोगुनी है। इस समय राज्य में हर दिन कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। साथ ही ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी वजह राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना व ओमिक्रोम के (1485 new corona patients traced in maharashtra today) मद्देनजर राज्य सरकार ने नई नियमावली जारी की है। नववर्ष की पार्टी पर प्रतिबंध रहेगा। इसका पालन करने वालों से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
महाराष्ट्र में शनिवार को राज्य में 1485 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 9102 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 3703 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 796 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 68353269 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6656240 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6502039 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 141416 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.68 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.12 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। अब तक भर्ती 108 ओमिक्रोन मरीजों में से 54 स्वस्थ हो गए हैं। इसलिए ओमिक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन संसर्ग टालने के लिए लोगों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना जरूरी है।








