जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने एक बार फिर गोल्ड पर निशाना साधा है। पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
उन्होंने बिहार के लिए ये दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। श्रेयसी की इस कामयाबी पर उन्हें बिहार में अलग-अलग दलों के नेता बधाई दे रहे हैं। जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है।
श्रेयसी ने यह उपलब्धि महिलाओं के डबल ट्रैप स्पर्धा में हासिल किया है। इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खेल का दमखम दिखाते हुए उन्होंने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके पूर्व भी वह इसी महीने एक और गोल्ड जीता था।
अपनी जीत के बाद श्रेयसी ने बातचीत में बताया कि वे लगातार खेल पर ध्यान केंद्रित रह रही हैं। कहा कि निशानेबाजी में उनका अथक मेहनत व लगन के बाद भी जमुई के उनके कार्यकर्ता के सहयोग से ही आगे बढ़ पा रही हैं।
श्रेयसी ने कहा कि उनके लगातार बाहर रहने के बाद भी जनता के दुख दर्द को दूर करने में उनके संग जुड़े कार्यकर्ता विशेष मेहनत कर रहे हैं। श्रेयसी सिंह नक कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह व प्रेम है कि वे लोग जनता के बीच लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं के सहयोग की देन बताया है।
उन्होंने भविष्य की तैयारियों को लेकर बताया कि फिलहाल वे चीन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दावेदारी पेश करने के लिए ट्रायल की तैयारियों में जुटी हैं। कहा कि अगले जनवरी 2022 में भोपाल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी के लिए ट्रायल देंगी। उनकी कोशिश होगी कि देश के साथ साथ बिहार का नाम दुनिया भर में रौशन करें। वहीं, उनकी जीत पर बिहार राज्य राइफल संघ के सचिव- सह नेशनल राइफल संघ के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने सुश्री श्रेयशी सिंह को बधाई दी है।
जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhaary) ने ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने 64वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन किया है। इस शानदार जीत पर श्रेयसी जी को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।’ बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने भी श्रेयसी को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी ट्वीट करके श्रेयसी सिंह को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’
You must be logged in to post a comment.