Madhubani News | अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोर्ट जाना पड़ा परिवार को महंगा, अतिक्रमणकारियों ने जमकर पीटा, और ये साहेब…थाने में इन्हें ही रखा 3 घंटे तक बंद…Video Viral है…अभी अभी मधुबनी से जो खबर आ रही है वह चौंकाती हैं जहां अतिक्रमणकारी के विरुद्ध शिकायत पर वादी के साथ ही मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने पीड़िता को कमरे में बंद तक कर दिया।
Madhubani News | ये वीडियो वायरल है…हद है कानून की, धज्जियां उड़ाते हैं खुद साहेब भी
इसका वीडियो तेजी से वायरल है। देशज टाइम्स के पास जो वीडियो है उसे हम आपको नहीं दिखा सकते। मगर, खबर यही है जहां पटना हाईकोर्ट में अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वाद दायर करना एक परिवार को महंगा पड़ गया है।जहां अतिक्रमणकारी के विरुद्ध शिकायत पर वादी के साथ ही मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने पीड़िता को कमरे में बंद तक कर दिया।
Madhubani News | अशोक झा की पत्नी सुनैना और उनकी मां प्रतिमा देवी के साथ अतिक्रमणकारियों ने जमकर मारपीट की है….
जहां अतिक्रमणकारियों की ओर से वाद दायर किए जाने पर बीते 5 फरवरी को जिले के घोघरडीहा नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी अशोक झा की पत्नी सुनैना देवी एवं उसकी मां प्रतिमा देवी के साथ अतिक्रमणकारियों ने जमकर मारपीट की।
Madhubani News | जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं जब घटना के बाबत इसकी शिकायत घोघरडीहा थाना से की गई तो मंगलवार को थाना के पदाधिकारियों की ओर से बुलाया जाता है।
Madhubani News | थाना के एक कमरे में पीड़िता सुनैना देवी एवं उसके बेटे को तीन घंटों तक बंद कर दिया जाता है
इतना ही नहीं थाना के एक कमरे में पीड़िता सुनैना देवी एवं उसके बेटे को तीन घंटों तक बंद कर दिया जाता है जिसका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीड़िता जिस कमरे में बंद हैं वहां पुलिस की वर्दी खूंटी पर टंगीं देखी जा सकती है।
Madhubani News | सड़क के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक झा की ओर से सड़क के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हाईकोर्ट में वाद याचिका दायर किया था। जिससे कथित तौर पर अतिक्रमण कारियों को नोटिस का तामीला कराया गया था।
Madhubani News | आक्रोशित अतिक्रमणकारियों ने वाद दायर करने वाले परिजनों के साथ मारपीट की
जिस पर आक्रोशित अतिक्रमणकारियों ने वाद दायर करने वाले परिजनों के साथ मारपीट की साथ ही उसे थाने में भी बंद करवाया गया।
Madhubani News | घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश झा से कमरे में बंद करने का कारण पूछा गया तो
वहीं इस बाबत जब घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश झा से कमरे में बंद करने का कारण पूछा गया तो बातों को गोल-गोल घुमाते नजर आये। और अपनी सफाई में उन्होंने कहा मैं थाना में नहीं था और दोनों पक्षों में लड़ाई ना बढ़ जाए, जिसको लेकर एक पक्ष को कमरे में बंद कर दिया गया। मगर, यह वीडियो तेजी से वायरल है। देशज टाइम्स के पास भी यह वीडियो है। लेकिन, हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते।